अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात एक शादी समारोह से एक लड़की द्वारा शातिराना तरीके से गहनों से भरा बैंग लेकर रफू चक्कर हो गई। बैंग में करीब छह लाख रुपए गहने व नगदी रखे हुए थे। घटना सूरजकुंड स्थित एक फार्म हॉउस की हैं। एसएचओ विशाल कुमार का कहना हैं कि इस मामले में सूरजकुंड थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, इसके आगे की जांच शुरू कर दी हैं।
फार्म हॉउस के संचालक का कहना हैं कि उनकी फार्म हॉउस के लोन -2 में बीती रात दो भाइयों के शादी का कार्यक्रम चल रहा था। अचानक रात करीब 12 बजे बैंग गायब होने की भनक परिवार वालों को लगी तो वे बिल्कुल परेशान हो गए और गहने से भरे बैग की खोजबीन तेजी से शुरू कर दी पर उस बैग का कहीं पता नहीं चला। उनका कहना हैं कि जब उन्होनें वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो पता चला कि शादी समारोह में मेहमानों के स्वागत के लिए कैटरीन वाले ने 4 लड़कियों व दो दरबानों को मुख्य गेट पर खड़े किए थे। दरअसल में वह लोग किसी गिरोह के सदस्य हैं और आयोजित शादी समारोह में करीब 11 लोग थे जो फैले हुए थे।
घूमते हुए ,बाकि के अपने अलग -अलग साथियों से मिलते जुलते हुए सीसीटीवी कैमरे में देखे गए हैं और इनमें से एक लड़की गहने से भरे बैंग को पीछे के रास्ते से ले जाते हुए देखे गए हैं,बाकि के साथी एक -एक करके पीछे के रास्ते से निकल गए पर फुटेज में उस लड़की का चेहरा साफ़ नहीं हैं। उनका कहना हैं कि बैंग में 21 तौले सोना,1 किलो चांदी व दो लाख रूपए नगद रखे हुए थे, इस मामले की सूचना तुरंत सूरजकुंड थाना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएचओ विशाल कुमार का कहना हैं कि इस प्रकरण में शक के आधार पर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया हैं और उनकी इसके आगे की कार्रवाई जारी हैं।