Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: नहरपार मोर्चा व ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आर. डबल्यू .ए॰ के पदाधिकारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को ज्ञापन सौपा

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: नहर पार मोर्चा व ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ओफ आर. डबल्यू. ए॰ के पदाधिकारियों,सदस्यों व ट्रस्टियों ने शनिवार को राज्य के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा से मुलाक़ात की व नहरपार ग्रेटर फ़रीदाबाद क्षेत्रों में सिटी बस चलाने के लिए रूट व स्टॉप्स के बारे में ज्ञापन दिया। परिवहन मंत्री ने बस जल्दी ही प्रारम्भ करने का आश्वासन दिया । ग्रेफा कन्फ़ेडरेशन ओफ़ आर. डबल्यू. ए॰ की ओर से निर्मल कुलश्रेष्ठ व नहरपार मोर्चा की ओर से महिपाल आर्य, सरपंच मिर्ज़ापुर के साथ अरुण यादव,राजेश मुड़गिल, शोभना, प्रेरणा,राजकुमार गुप्ता व अधिवक्ता विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने परिवहन मंत्री को ज्ञापन दिया।

निर्मल कुलश्रेष्ठ ने ग्रेटर फ़रीदाबाद की सोसाइटियों व अम्मा हॉस्पिटल के रूट व महिपाल आर्य ने गावों के रूट व स्टॉप्स के बारे में मंत्री  को अवगत कराया जिसकी रूप रेखा ग्रेफा व नहर पार मोर्चा के मुख्य ट्रस्टियों सुश्री रेणु खट्टर, दिनेश चंदिला,रोहित रावत,अरुण भारतीय व अधिवक्ता विंग कमांडर सतिंदर दुग्गल ने विभिन्न संस्थाओं व लोगों से विचार विमर्श कर बनाई है। कुलश्रेष्ठ व  महिपाल ने नगर निगम द्वारा नगर निगम में शामिल हुए नए क्षेत्रों से पिछले दस से भी अधिक वर्षों का टैक्स वसूल करने का मुद्दा उठाया व मंत्री को बताया कि नहरपार ग्रेटर फ़रीदाबाद में इस बाबत बहुत ज्यादा रोष है व लोगों को घर ख़रीदने व बेचने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंत्री ने तुरंत इस मुद्दे पर निगम कमिश्नर को फ़ोन पर अवगत कराया व कमिश्नर से बात कर आश्वासन दिया की इसे जल्द ही ठीक करवा दिया  जाएगा।

Related posts

फरीदाबाद: आइडियाथॉन चैलेंज-2021 में युवाओं की स्टार्ट-अप परियोजनाओं ने किया प्रभावित

Ajit Sinha

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच -30 ने आज 5000 के एक इनामी बदमाश को जिला पलवल के गांव सराय ख़तेला से अरेस्ट किया हैं।  

Ajit Sinha

भारत के पहले शैक्षणिक नशा निरोधक एस्केप रूम – चक्रव्यूह का उद्घाटन डीजीपी शत्रुजीत की उपस्थिति में किया गया।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!