अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :पलवली हत्याकांड में नीमका जेल में बंद 27 आरोपियों में एक बुजुर्ग आरोपी की ईलाज के दौरान आज दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल मौत हो गई जिसका दाह-संस्कार कल सुबह 11 बजे गांव पलवली में किया जाएगा। मरने वाले आरोपी का नाम नंद किशोर बताया गया हैं और मृतक के दो बेटे हरियाणा पुलिस में थे जोकि इस वक़्त नीमका जेल में बंद। वहीँ परिजनों का आरोप हैं कि दूसरे पक्ष ने एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गई हैं।
मिली खबर के मुताबिक नंद किशोर पुत्र मौजी राम निवासी गांव पलवली, फरीदाबाद जोकि पिछले छह महीनों से गांव पलवली में मारे गए पांच लोगों के हत्या करने व साजिश में शामिल होने के आरोप में नीमका जेल में बंद थे। इनके साथ पूर्व सरपंच दंपति बिल्लू व दयावती सहित कुल 27 लोग अभी भी नीमका जेल में बंद हैं। खबर के मुताबिक बीते 16 मार्च को आरोपी नंद किशोर की नीमका जेल में अचानक जाएदा तबियत बिगड़ गई थी के बाद नीमका जेल से उन्हें बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया था।पिछले दो दिनों से बादशाह खान अस्पताल में उनका ईलाज चल रहा था। आज दोपहर के वक़्त नंद किशोर की तबियत और जाएदा ख़राब हो गई जिसकी वजह से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल के लिए रैफर कर दिया जहां उनकी मौत हो गई। इस संबंध में नीमका जेल डीएसपी से फोन पर atharv news ने बातचीत की तो उनका कहना हैं कि उन्हें नहीं मालूम की उनके जेल के किसी कैदी की मौत हुई हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि जब भी उनकी जेल में किसी कैदी की तबियत ख़राब होती हैं और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना होता हैं तो वह उस कैदी को किसी और एजेंसी को सौप देते हैं। इस कारन से संभवता उन्हें नंद किशोर की मौत की खबर अभी तक नहीं मिली हैं।
इसके बाद सदर बल्ल्भगढ़ के एसएचओ अशोक कुमार से बातचीत कर नन्द किशोर की मौत के बारे पूछा तो उन्हें बताया कि उनकी मौत खबर मेरे पास नहीं आई हैं क्यूंकि नीमका जेल उनके थाना क्षेत्र में हैं फिर उन्होनें कहा कि उनकी मौत दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई हैं तो उनका पोस्टमार्टम दिल्ली पुलिस वहीँ कराएगी।इसके बाद atharv news ने नंद किशोर के परिजनों से बातचीत की तो उन्होनें कहा कि एक घंटे पहले ही उनकी मौत की खबर आई हैं। उनका कहना हैं कि दूसरे पक्ष के दो -तीन लोग बादशाह खान अस्पताल कार्यरत हैं उन्होनें एक साजिश के तहत नंद किशोर का गलत ईलाज कर दिया जिसकी वजह से उनकी तबियत जाएदा ख़राब हो गई और उनकी ईलाज के दौरान दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में मौत हो गई। उनका कहना हैं कि नंद किशोर की मौत की खबर उनके रिश्तेदारों में फ़ैल गईं हैं और उनके निवास पर पलोग हुंचने लगे हैं और उनका दाह संस्कार कल सुबह 11 बजे पलवली गांव में किया जाएगा। इस संबंध में खेड़ीपुल थाने के एसएचओ राकेश मलिक का कहना हैं कि उनका गन मेन जो गांव पलवली में हैं,उसने उन्हें बताया कि नंद किशोर की मौत हो गई हैं और इस वक़्त गांव में शांति का माहौल हैं ,के बाद भी वह गांव के माहौल पर वह लगातार अपनी नजरे बनाएं हुए हैं।