अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद वार्ड 20 की पार्षद हेमा बैसला ने आज मेवला महाराजपुर गांव में बुजुर्गो के साथ मिल कर टयूबवैल का नारियल फोड़ क़र उदघाटन किया। इस मौके पर चौ. नारायण सिंह, पूर्व पार्षद कैलाश बैंसला, बाबू चपराना ,.जीत चपराना सरपंच,.फिरे चपराना.संजय चपराना,ब्रह्म चपराना ,तेजपाल चपराना ,राजेन्द्र चपराना ,मनोज चपराना ,बलबीर चपराना ,संजू चपराना सरपंच,सुमरती चपराना ,खजानी चपराना ,शिक्षा चपराना ,महेन्द्री चपराना राकेश चपराना ,धनेश चपराना ,धर्मबीर चपराना व चन्दी चपराना आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर हेमा बैंसला ने कहा कि जिस मोहल्ले में टयूबवैल लगाया गया है वहां पिछले 20-25 वर्षो से टयूबवैल नहीं था जिससे लोगों को पानी के लिए काफी जददोजहद करनी पड़ती थी।उन्होनें कहा कि गर्मी के मौषम शुरू हो चुकी है और इस टयूबवैल के शुरू हो जाने से लोगों को अब ना तो पानी खरीदना पड़ेगा और ना ही दूर दूर तक भटकना पड़ेगा। हेमा बैंसला ने कहा कि जनता ने उन्हें इसलिए चुना है ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना आए। हेमा बैंसला ने कहा कि लोगों की सेवा करना उन्हें अपने माता पिता से सीखा है जिन्होनें जनता की सेवा के लिए अपने घर के दरवाजे 24 घण्टे खुले रखे। हेमा बैंसला ने कहा कि पार्षद बनते ही उन्होनें प्रण किया था कि अपने वार्ड को लोगों के सहयोग से आर्दश वार्ड बनाएगी जिसके लिए वह दिन रात इसी योजना पर काम कर रही है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments