अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : नए पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने आज सेक्टर -21 सी अपने कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में पत्रकारों से बातचीत की और शहर में आमजनों के साथ मिल कर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करेंगें और बढ़ते अपराधों को जिले से उखाड़ फैकेंगें । उनकी माने तो वह कार्य करने पर विश्वास करते हैं सिर्फ बातों पर नहीं और वह काम करके दिखाएगें।
पुलिस कमिश्नर ढिल्लो ने कहा कि वह 1997 बैच के आईपीएस हैं और उनकी जाएदात्तर सर्विस अंबाला जिले के आस -पास में रहीं हैं और सात सालों तक उन्होनें सीबीआई में भी सर्विस की हैं के अलावा पिछले एक सालों से पुलिस महानिरीक्षक,हिसार रहे हैं और अब वह फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर हैं। उन्होंने कहां कि पूर्व पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने यहां पर बेहतरीन कार्य किए हैं और उनके किए गए कार्यों को वह भी गति देंगें। उनका कहना हैं कि फरीदाबाद की मीडिया बेधड़क होकर निष्पक्षता के साथ अपने ख़बरों को दिखाएं और अगर उनकी पुलिस के लोग किसी प्रकरण में रिश्वत व जबरन उगाही व किसी केस में निर्दोष लोगों के साथ कोई अन्याय कर रहा हैं उस खबर को वह प्रकाशित करे जिससे उस पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किया जा सकें।
उनका कहना हैं कि फरीदाबाद में आमजनों के सहयोग से बढ़ते हुए अपराधों को खत्म करेंगें और ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत करेंगें। उनका कहना हैं कि उन्होनें वीरवार को पुलिस कमिश्नर का चार्ज लिया हूँ और अभी तक़रीबन थानों के एसएचओ व चौकी इंचार्जो को निर्देश दिए गए हैं कि शराब के ठेकों के आस -पास,अंडे के रेहड़ियों व चिकन कॉर्नरों पर अवैध रूप से शराब पीते हुए देखे गए तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाएगें। उनका मानना हैं कि असमाजिक तत्व चिंहित स्थानों पर पहले तो शराबों का सेवन करते हैं के बाद वही लोग छीना – झपटी, लूटपाट, चोरी,अपहरण,रेप, गैंगरेप व हत्याओं जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देते हैं जिससे से शहर में क्राइम बढ़ता हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि उनको शराब बेचने व पिने वालों से कोई दिक्कत नहीं हैं पर इसके लिए समय सीमा जो तय हैं उसके अनुसार ही शराब विक्रेता अपने ठेकों को चलाए। उनका कहना हैं कि अवैध रूप से शराब पिलाना कानूनी तौर पर गलत हैं जब वह गलत हैं तो फिर तो पुलिस की कार्रवाई अवश्य करेंगीं।