अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एनआईटी क्राइम ब्रांच ने एक हप्ते पूर्व स्टील कंपनी में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया हैं इन बदमाशों के कब्जे से दो देशी कट्टे व दो कारतूसों को बरामद किए हैं। पुलिस की मानें तो फायरिंग के बाद कंपनी मालिक से 50 लाख रूपए की फिरौती मांगी गई थी।
एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी ने प्रेस को सम्बोधित करते हुए कहा कि बीते तीन नवंबर को करीब सुबह ग्यारह बजे सेक्टर -24 स्थित एक स्टील कंपनी में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई जिसमें कंपनी के द्वार पर लगे शीशे चकनाचूर चूर हो गए थे और यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई थी के बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। उनका कहना हैं कि इस मामले की आगे की जांच की जिम्मेदारी एनआईटी क्राइम ब्रांच प्रभारी सुरेश भड़ाना को सौपी गई थी। उनका कहना हैं कि सबसे पहले उन्होनें सीसीटीवी फुटेज के आधार सभी आरोपियों की पहचान की के बाद बेटा पट्टी ,होडल हाल सरूरपुर चौक, संजय इन्क्लेव,फरीदाबाद निवासी सतीश व नंगला जोगियान , बल्लभगढ़ निवासी सोनू को गिरफ्तार कर लिया।
उनका कहना हैं कि इस गोलीकांड में सात लोगों की पहचान की गई हैं जिसमें से सतीश व सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। सवाल के जवाव में उनका कहना हैं कि यह लोग फायरिंग करके कंपनी में डर पैदा करने के बाद कंपनी मालिक से 50 लाख रूपए फिरौती की मांग की थी। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी सतीश व सोनू से दो देशी कट्टे व दो कारतूस बरामद किए गए हैं और बाकी के पांच और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।