अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : बीती रात एनआईटी क्राइम ब्रांच ने तीन नाइजीरियन को गिरफ्तार किए हैं और इन तीनों के कब्जे से 7 5 ग्राम हेरोइन व एक लाख रूपए नगद,एक करोला कार व एक छोटा कांटा बरामद किए हैं। पकडे गए तीनों नाइजीरियन के खिलाफ सूरजकुंड थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा 21 ,22 ,61 ,85 व एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं, पुलिस की माने तो तीनों आरोपी नाइजीरियन को अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इसके आगे की पूछताछ किए जायंगें ।
प्रभारी अनिल छिल्लर का कहना हैं कि उनकी टीम ने रात के वक़्त सूरजकुंड स्थित शूटिंग रेंग से पहले सड़क पर नाकाबंदी करके गाड़ियों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक कार काफी तेजी से आता हुआ दिखाई दिया जो बाद में नाका तोड़ कर तेजी से भागने की कोशिश की पर टीम के लोगों ने कार को पीछा करके पकड़ लिया। देखा कि करोला कार में तीन नाइजीरियन हैं, जब इनकी तलाशी ली गई तो उनके जेबों से अलग -अलग पुरियों में नशीला पदार्थ रखे हुए थे। उनका कहना हैं कि दूसरे की जेब से एक लाख रुपए नगद व एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक्स कांटा निकले, जब उनसे उनका नाम पूछा गया तो अपना नाम ikenna निवासी UMOUERU ANAMBRA NIGERIA हाल छतरपुर नई दिल्ली, AUSTIN @ Wictor NZUVE CHUKWU निवासी IMO STATES OBIZI NIGERIA हाल छतरपुर नई दिल्ली व Yusuf Sani Amed @ SUNNY निवासी ASABA NIGERIA हाल फ्लैट नंबर – 307, घिटोरनी एवेन्यू Close 3rd फ्लोर नई दिल्ली बताया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments