
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : एनआईटी डीसीपी आस्था मोदी ने आज चैन स्नैचर को पकड़वाने वाली ग्रीन फील्ड कालोनी की दो बहादुर महिलाओं को सेक्टर -21 सी स्थित पुलिस कमिश्नर कार्यालय में पचास -पचास हजार रूपए की ईनाम राशि भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व में दोनों बहादुर महिलाओं को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया था।
डीसीपी आस्था मोदी का कहना हैं कि बीते 25 जुलाई को दोपहर के वक़्त करीब एक बजे अपने बच्चे का स्कूल से लौटने का इंतजार ग्रीन फील्ड कालोनी निवासी सलिफता नायक गेट नंबर -6 के समीप सड़क किनारे खड़ी होकर कर रही थी के दौरान नवादा ,बिहार हाल सेक्टर -91 झुग्गी निवासी चंदन ने सलिफता नायक के गले से सोने की चैन झपट कर भागने लगा जिसका पीछा सलिफता नायक स्वंय किया और पीछा करते वक़्त जोर -जोर से शोर मचाने लगी। उसकी चिल्लाने की आवाजों को सुन कर सामने से आ रही मधुलिका व कमलेश ने सुन लिया और चैन स्नैचर को खदेड़ कर पकड़ लिया और उसी समय पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और मधुलिता व कमलेश ने चैन स्नैचर चंदन सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया।
उनका कहना हैं कि इस प्रकरण में सूरजकुंड थाना में मुकदमा न. 603 दर्ज किया गया था के बाद आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनका कहना हैं कि मधुलिता व कमलेश ने जिस बहादुरी के साथ चैन स्नैचर चंदन सिंह को पकड़ कर पुलिस की सहायता की हैं। इसके लिए पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने मधुलिता व कमलेश को प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया था और उन्होनें डीजीपी से दोनों महिलाओं को पचास -पचास हजार रूपए ईनाम दिए जाने की सिफारिश की थी आज वहीँ राशि मधुलिता व कमलेश को भेंट कर उनकी होंसला अफजाई की गई हैं।