अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी फरीदाबाद की टीम ने आज पटवारी द्वारा सरकारी जमीन का गलत इंद्राज करने के मामले में आरोपित पटवारी को गिरफ्तार किया है। इस आरोपित पटवारी का नाम प्रतीक हैं जो हरियाणा के जींद जिले का निवासी हैं। आज इस आरोपित को अदालत के सम्मुख पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपित पटवारी का नाम प्रतीक है जो हरियाणा के जींद जिले का निवासी है और फिलहाल फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर में रह रहा था। वर्ष – 2019 में आरोपित राजस्व विभाग में बतौर पटवारी नियुक्त था। यह मुकदमा वर्ष 2019 में भारतीय दंड संहिता की धारा 467, 468, 471 तथा 420 की धाराओं के तहत पुलिस थाना सूरजकुंड में दर्ज किया गया था।
नगर निगम कार्यालय से प्राप्त शिकायत के अनुसार मौजा लक्कड़पुर में नगर निगम की 06 कनाल 08 मरला जमीन को कब्जा धारियों के साथ मिली भगत करके गलत तरीके से इंद्राज की गई थी जिसके आधार पर अवैध कब्जा धारी उक्त जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। फरीदाबाद की आर्थिक अपराध शाखा ने इस मामले में आरोपित पटवारी के खिलाफ पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे कल 19 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर लिया। मामले में गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपित को अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमें मामले में गहनता से जांच करके इसमें शामिल अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments