अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: आजकल के आधुनिक युग में सभी सरकारी विभाग अपना रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज कर रहे हैं ताकि नागरिकों को घर बैठे सारी सुविधाएं प्रदान की जा सके। इसी क्रम में फरीदाबाद का एनआईटी थाना अपने रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के मामले में पूरे हरियाणा में पहले नंबर पर आया है। फरीदाबाद पुलिस के लिए यह गौरव का विषय है और इसके लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने प्रसन्न होकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता तथा उनकी टीम को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में सभी पुलिस स्टेशन के रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज किए जाते हैं और इसके लिए सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है। पुलिस स्टेशन रिकॉर्ड में ऑनलाइन एफआईआर, एरिया के अपराधियों, पीओ, बेल जंपर, केस इन्वेस्टिगेशन, क्राइम रिपोर्ट, आमजन की खोई हुई संपत्ति और विभिन्न प्रकार के रिकॉर्ड दर्ज किए जाते हैं। एनआईटी थाने द्वारा दर्ज किए गए सभी रिकॉर्ड ठीक पाए गए तथा उनका कोई रिकॉर्ड मिसमैच नहीं पाया गया।
फरीदाबाद पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर उपयोग में लिए जाते हैं जिसमें विभिन्न प्रकार की एंट्री दर्ज की जाती है। इनका उद्देश्य अधिक से अधिक जानकारी को ऑन लाइन उपलब्ध करवाना है ताकि इसके आधार पर आमजन को ऑनलाइन सुविधाएं घर बैठे उपलब्ध हो सके। फरीदाबाद पुलिस इस दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है और आगे भी इसी प्रकार नागरिकों की सेवा में प्रयासरत रहेगी।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments