अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:आज हुई मुश्लाधार बारिश के चलते शहर भर में जलभराव की स्थिति उतपन्न हो गई। और शहर के सेक्टरों, रेलवे अंडरपास, गली -महल्लों की कई सड़कों पर बारिश का पानी भर गया हैं, जिस सड़कों पर गुजरने वाले दैनिक लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसमें सेक्टर – 16, 16 ए , सेक्टर -28 सहित जिले के दर्जनों सड़कें शामिल हैं।
इन सड़कों पर कई तो टूव्हीलर बंद गए, उबड़ -खाबड़ सड़कों पर जलभराव के कारण लोगों को पता नहीं चला खड्ढों बारे में और लोग टूव्हीलर सहित नीचे गिरते हुए नजर आए,जिससे संभालने वाला कोई नहीं था। कई लोगों की सेक्टर-16 और महिला थाना वाली सड़कों पर गाड़ियां बंद हो गई।
वहीँ, ग्रीन फिल्ड कालोनी रेलवे अंडरपास में दो बड़ी गाडियां बुरी तरह से डूबी हुई नजर आई। इसके अतिरिक्त ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास में एक ट्रैक्टर पुरी तरह से डूब गया और कई थ्री व्हीलर पानी में फंसा रहा हैं। काफी देर के बाद एक अर्थमुभर मशीन की सहायता से डूबी हुई ट्रैक्टर को बाहर की तरफ निकाला हैं।
अरविन्द उत्तम की रिपोर्ट
नोएडा और एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन तेज बारिश के कारण जगह- जगह पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है. हर बार बारिश में इन इलाकों में पानी भरता है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद भी इस समस्या का कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है। नोएडा का सबसे महत्वपूर्ण स्थल बॉटनिकल गार्डन का हाल जल-जमाव के कारण बेहाल है. बॉटनिकल गार्डन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि दिल्ली से आने वाली मेट्रो का यह महत्वपूर्ण स्टेशन यहां स्थित है और यहीं से विभिन्न स्थानों के लिए बसों का संचालन भी किया जाता है यहां पानी जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा ही हाल डीएनडी ओवर लीफ का है जहां हर बार की भांति इस बारिश में पानी जमा हो गया है और लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने मै परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां पर प्राधिकरण ने दावा किया था कि पंप लगाए गए हैं जिससे पानी जमा नहीं होगा लेकिन कहानी वही है ढाक के तीन पात। महामाया फ्लाईओवर के नीचे भी यू-टर्न पर पानी जमा होता है और जलजमाव के कारण गाड़ियां बंद हो रही हैं,
और लोगों को अपनी गाड़ियां धक्का मारकर ले जानी पड़ रही है.मौसम के बदलते मिजाज से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. बारिश के कारण तापमान में तेजी से गिरावट जरूर महसूस की जा रही है अगर मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो नोएडा एनसीआर के कई इलाकों में आज ही नहीं बल्कि 1 और 2 सितंबर को भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है 3, 4 और 5 को बारिश नहीं होगी लेकिन 6 सितम्बर से फिर नोएडा एनसीआर में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी.