अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच डीएलएफ ने मजदूरी के 12000 रूपए नहीं देने पर, अपने ठेकेदार की पीट -पीट कर हत्या करने के आरोपी को बीते 42 दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की मानें तो हत्या के आरोपी को पकड़ने हेतु यूपी व बिहार के कई जिलों में पुलिस ने छापेमारी की। तब जाकर पुलिस गिरफ्त में आयायह आरोपी विक्रम।
क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अशोक कुमार की मानें तो बीते 24 जुलाई 2017 को सेक्टर -31 थाने में मुकदमा न. 406 दर्ज किया गया था जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 302 को दर्शाया गया हैं। उनका कहना हैं कि इस मुकदमें में शिकायकर्ता शंकरी निवासी परसोला जिला हरदोई, उत्तर प्रदेश हाल वसेलवा कालोनी, फरीदाबाद ने कहा था कि उसका बेटा राजू जोकि ठेकेदारी का काम करता था जिसकों बीते 22 जुलाई को किसी इंसान ने चोट मार कर हत्या कर दी हैं। उनका कहना हैं कि इस मुकदमें को आगे की कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को सौपी गई थी। इस मुकदमें के आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होनें एक टीम गठित की।
जिन्होंने उत्तरप्रदेश व बिहार के कई जिलों में छापामारी करने के बाद आरोपी मजदूर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि पूछताछ में आरोपी विक्रम ने पुलिस को बताया कि ठेकेदार राजू के पास वे दोनों भाई मजदूरी का काम करता था जिसकी मजदूरी तक़रीबन 10 से 12 हजार रूपए ठेकेदार राजू के इकठा हो गया था जिसके मांगने पर वह उसे दे नहीं रहा था इस बीच उसका एक भाई उत्तम अपने गांव चला गया और वह पैसे के अभाव में अपना गांव नहीं जा सका था जब भी ठेकेदार राजू से पैसे मांगता तो वह कह देता था कि पैसे आने वाला हैं और आते ही उसे पैसा दे देगा। इससे नाराज होकर उसने एक भरी भरकम पत्थर से ठेकेदार राजू को कई बार चोटें मारी जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।