अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पत्रकार अजीत सिन्हा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता वैष्णो देवी के प्रसाद के रूप बिशाल भंडारे का आयोजन किया। यह भंडारा तक़रीबन 20 सालों से नवरात्रों में सप्तमी के दिन आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें प्रसाद के तौर पर पूरी,आलू की सब्जियां,सूजी का हलुआ व काले छोले प्रसाद स्वरूप वितरित किए गए जिसमें आज तक़रीबन चार से पांच हजार भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस भंडारे की शुरुआत सुबह के साढ़े ग्यारह बजे की गई थी, जोकि सांय के पांच बजे तक लगातार चलती रहीं का समापन किया गया। यह भंडारा सेक्टर -हाऊसिंग बोर्ड कालोनी व बसेलवा कालोनी डिवाडिंग रोड ,नियर बाई पास रोड की गई हैं।
इस भंडारे में तिगांव विधान सभा क्षेत्र के भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश नागर, डा. कौशल बाटला,उद्योगमंत्री विपुल गोयल के बड़े भाई विनोद गोयल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला, भाजपा नेता किशन ठाकुर, पत्रकार राजेश नागर,जयशंकर सुमन, सेक्टर -29 हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के आरडब्लूए के प्रधान जगजीत सिंह,भाजपा नेता दिनेश राजपूत, समाजसेवी राव राकेश यादव, बिट्टू कंसल, बी.के. मिश्रा, जनचेतना संघ के प्रधान हरपाल त्यागी ,समाजसेवी सुरेंद्र शर्मा, दीपक शर्मा के अलावा अलग अलग विभागों के दर्जनों अधिकारी व कर्मचारीगण शामिल हुए। आयोजक का कहना हैं कि इस भंडारे में जिन जिन साथियों ने पिछले कई सालों से लगातार अपना भरपूर सहयोग करते हुए आ रहे हैं। उनका उन्होनें तहे दिल से धन्यवाद किया हैं और इस बिशाल भंडारे में जिन्हें विशेष रूप से आमंत्रित किए गए थे और वह किसी कारण बश व मज़बूरी बश नहीं पहुंच पाए और जो लोग नहीं आना चाहते थे उनका भी दिल से धन्यवाद किया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments