अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद; ग्रीन फील्ड कॉलोनी की एक कोठी में डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा के सख्त हिदायत के बावजूद उसमें पांच दुकानें तैयार हो गई हैं। इसमें दो दुकानें खुल गई हैं। बाकियों के तीन दुकानों में डेंट पेंट हो गई हैं, कभी भी इसमें और सामानों की दुकानें खुल सकती हैं। इसके अतिरिक्त प्लाट नंबर -2389, मॉल रोड में भी चोरी छिपे से तीन दुकानें खोली गई हैं, जोकि कानूनन गलत हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का कहना हैं कि संबंधित कनिष्ठ अभियंता को तुरंत मौका देखने के लिए बोल दिया गया हैं, और जांच में गलत पाए जाने पर तुरंत सीलिंग की कार्रवाई, और एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी। कानून से खिलवाड़ वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगें।
खबर के मुताबिक ग्रीन फील्ड कॉलोनी में गेट नंबर -13 के निकट एक कोठी में, मॉल रोड के साथ में कुछ दिन पूर्व अवैध रूप से पांच दुकानें खोली जा रही थी, तभी इसकी शिकायत डीटीपी एनफोर्समेंट विभाग को मिली थी, जिस पर डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा अपने टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए, और कोठी एंव अवैध दुकानों के मालिक को सख्त हिदायत दी, की ये सभी दुकानें तुरंत बंद करलें ,अन्यथा वह अपनी कानूनी कार्रवाई शुरू कर देंगें, इस पर कोठी एंव अवैध दुकानों के मालिक ने उनको आश्वस्त किया की वह खुद ये सभी दुकानें बंद कर लेगा, वह कानून के पछड़े में बिल्कुल नहीं पड़ना चाहता हैं। उसकी इस बात पर विश्वास करते हुए डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा ने उसे एक मौका दिया था।
पर वह कुछ समय बीत जाने के बाद ही कोठी एंव दुकानों के मालिक ने अवैध दुकानें तैयार करने का कार्य जारी रखा। दुकानों के अंदर डेंट पेंट का काम अब पूरा हो चूका हैं, इसमें दो दुकानों को किराए पर दिए जा चुके हैं, और उसमें दो दुकानें खुल चुकी हैं ,बाकी के तीन दुकानें कभी भी खुल सकती हैं। इस मामले में डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का कहना हैं कि “अथर्व न्यूज़” से ये सूचना मिलने के बाद उन्होनें तुरंत संबंधित कनिष्ठ अभियंता को मौका पर जाने का सख्त निर्देश दे दिया हैं, जल्द ही सभी पांच अवैध दुकानों पर सख्त कार्रवाई संभव हैं। इसके अलावा ग्रीन फील्ड में प्लाट नंबर -2389,हैं, इसके पीछे के हिस्से में पहले ही चार मंजिलों तक अवैध निर्माण बने हुए हैं। इसके पीछे के हिस्सों में सबसे पहले अवैध एक दूकान खोल कर उसमें एक डॉक्टर अपना क्लिनिक चला रहे हैं,अब इसके साथ के हिस्सों में चोरी छिपे लोहे के गेट लगा कर दो दुकानें खोल दी हैं,एक में डिपार्टमेंटल स्टोर खोल दी हैं, इसके आगे एक और दुकान के लिए गेट खोल दी हैं , और जल्द ही इसमें भी एक और दूकान खुल जाएगी। इसमें बोर्ड लग चुकी हैं। ये सब फ़्लैट मालिक ने डीटीपी इंफोर्स्मेंट विभाग के आँखों में धूल झौकनें के लिए किया हैं। इसकी सूचना डीटीपी एनफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा को “अथर्व न्यूज़” ने दे दी हैं, इस पर डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र शर्मा का कहना हैं कि उपरोक्त पांच दुकानें के साथ में प्लाट नंबर -2389 बनी इस बिल्डिंग को भी चेक किया जाएगा, और जांच के बाद सभी दुकानों एंव फ्लैट एंव बेसमेंट पर कार्रवाई किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments