अजीत सिन्हा की रिपोर्ट फरीदाबाद: नेशनल स्टूडेंट ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में आज छात्र- छात्राओं ने जिला उपायुक्त कार्यालय पर मृतका प्रिंयका को मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया और केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशाासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी मांगे पूरीकरने की पुरजोर तरीके से मांग की। एनएसयूआई ने मृतका प्रियंका के परिजनों को मुआवजा देने के साथ-साथमैगपाई चौक पर रेड लाइट लगवाने, अंडरपास बनवाने, मैगपाई चौक पर बस स्टैंड बनाने व नेहरू कॉलेज की जर्जरइमारत को पुन: बनवाने की भी मांग की एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने कहा कि नेहरू कॉलेज आने के लिए छात्र- छात्राओं को मैगपाई चौक से आना पड़ता है, जहां वह आए दिन सडक़ दुर्घटनाओं के शिकार हो जाते हैं नेहरू कॉलेज की छात्रा प्रियंका भी कल एक सडक़ हादसे का शिकार हो गई, जहां एक कैंटर चालक ने उसे टक्कर मार दी जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया कि मृतका प्रियंका के परिजनों के लिए जिला प्रशासन से 5 लाख रुपए मुआवजे की मांग की हैसाथ ही ऐसी दुर्घटनाएंदुबारा न हो, इसके लिए मैगपाई चौक पर रेड लाइट लगाने, अंडर पास बनवाने की भी मांग की है। इसके साथ ही नेहरूकॉलेज की जर्जर इमारत को पुन: बनवाने की भी मांग रखी गई है। छात्र सुनील मिश्रा , मोहित त्यागी, रूपेश झा, अभिषेक वत्स, चेतन दीक्षित, भूमित शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि आए दिन यहां कोई न कोई हादसा होता रहता हैं। 30 मार्च को भी इसी चौक पर एक छात्रा की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई थी। जिला उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बात करने सीटीएम सतबीर मान पहुंचे जहां एनएसयूआई ने उन्हें अपना मांग पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री ने सतबीर मान को अपनी सभी मांगे बताई और मुआवजे की मांग की इस पर सतबीर मान ने जिलाउपायुक्त के कार्यालय में न होने की बात कही लेकिन छात्रों ने मांग पूरी न होने तक वहां से न हटने
का निर्णय लियाऔर जिला उपायुक्त कार्यालय के सामने बैठ प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन खत्म न होता देख और छात्र-छात्राओं के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए एडीसी जितेन्द्र दहिया नीचे आए और छात्र-छात्राओं की मांग को पूरा करते हुए कहा कि मैगपाई चौक पर रेडलाइट के लिए कल ही पत्र लिख दिया जाएगा जब तक रेड लाइट नहीं लगती, तब तक ट्रैफिक पुलिस केदो पुलिसकर्मी वहां नियुक्त रहेंगे साथ ही कल ही मैगपाई चौक पर दोनों तरफ बस स्टैंड के बोर्ड लगा दिए जाएंगे औररोडवेज का एक कर्मचारी भी वहां मौजूद रहेगा,जोकि छात्र-छात्राओं के लिए बस को रोकेगा इसके साथ ही सबसे महत्वपूर्ण मुआवजे वाली मांग पर एडीसी जितेन्द्र दहिया ने कहा कि जिला प्रशासन के कोष से कल मृतका प्रियंका के परिजनों को कल ही एक लाख रुपए मुआवजा दे दिया जाएगा इस मौके पर ललित कुमार, रोहित, कबीरा, उत्तम गौड, नरेश राणा, गुलशन कौशिक, सीमा भास्कर, अर्पिता, बिंदु,सचिन, धमेन्द्र, राकेश कुमार, राहुल, दिलीप, तरूण, विकास, जतिन, सत्याजीत, मोहित सिंह, विनय कुमार, सचिनभाटी, बंटी, सोनू, रिंकू दिवाकर, पंकज, पिंटू, राजू, दिनेश, सोनू सिंह, अजीत सिंह, आकाश, अनुज, हरप्रीत सहितअनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे