Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: एनएसयूआई के छात्र नेता सन्नी बादल ने आज दिल्ली की ओर कुच कर रहे किसानों का दिल से किया स्वागत।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद:एनएसयूआई फरीदाबाद के दिग्गज छात्र नेता सन्नी बादल ने आज किसानों के समर्थन में मध्य प्रदेश, ग्वालियर, राजस्थान, आगरा,मथुरा , होडल, पलवल, फरीदाबाद से दिल्ली कूच कर रहे किसानों को मुजेसर मथुरा रोड पर माला पहनाकर  स्वागत किया व सन्नी बादल ने किसानों के साथ दिल्ली कूच किया और  इससे हरियाणा की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर दी है,आपको याद दिला दें कि केंद्र की नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर पंजाब और हरियाणा के किसान डटे हैं. सरकार के साथ किसानों की बातचीत लगातार जारी है और किसानों ने 8 तारीख को भारत बंद का ऐलान किया है.

इस आंदोलन को लेकर एनएसयूआई फरीदाबाद के छात्र नेता सन्नी बादल ने कहा कि किसानों का जो आंदोलन चल रहा है उस बारे में मेरा यह कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समय की नजाकत को देखते हुए फौरन तीनों कानून रद्द कर देनी चाहिए. जो आज दिल्ली बॉर्डर पर किसान जमा हैं, वह सभी धर्मों के सभी जातियों के, सारे देश के लोग वहां पर हैं. उनकी भावना के खिलाफ कानून बनाए रखना। यह बहुत बड़ी बेवकूफी होगी और इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा, जिसके परिणाम बहुत गंभीर होंगे. किसान कोई साधारण मनुष्य नहीं है, वह इस देश को चलाता है. देश की सीमाओं की रक्षा तक किसान का बेटा करता है. किसान को नाराज करना बहुत बड़ी गलती होगी.

उन्होंने कहा कि जब डोर हाथ से चली जाएगी तो फिर दोबारा वापस डोर पकड़ना मुश्किल है और हरियाणा सरकार के बारे में मैं यह कहना चाहता हूं कि स्पेशल सेशन बुलाकर तीनों कानून को रद्द करने के लिए रेगुलेशन भेजना चाहिए हरियाणा सरकार की तरफ से.आपको याद होगा कि कृषि कानून की आग देश के दूसरे राज्यों तक भी पहुंच गई है. हरियाणा और पंजाब के इन किसानों छात्र संगठनों के साथ, बिहार में आरजेडी का भी समर्थन मिला है. ट्रक और श्रमिक यूनियनों ने भी किसानों के साथ खड़ा होने का ऐलान किया है,

Related posts

फरीदाबाद: जिलाधीश विक्रम सिंह ने 10 विदेशी नागरिकों को शपथ दिलाकर भारतीय नागरिकता प्रदान की

Ajit Sinha

पलवल: एक्सिस बैंक लूट मामला: अरेस्ट 5 डकैतों से 19 लाख 68 हजार रूपए कैश बरामद, 3 डकैत अब भी फरार- एसपी

Ajit Sinha

फरीदाबाद: महत्वाकांक्षा की पहली वर्षगांठ पर पर्यावरण को उपहार।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!