अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जिला पुलिस प्रशासन ने चार अलग -अलग थानों में सोमवार को नेशनल हाइवे, मॉल व सड़कों पर दलितों द्वारा उत्पाद मचाने वाले सैकड़ों उपद्रियों के खिलाफ नेशनल हाइवे -2 जाम करने,पुलिस पार्टी के मारपीट करने, कातिलाना हमला करने, सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने व सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किए हैं। इस दौरान पुलिस ने 21 उपद्रियों को मौके से ही गिरफ्तार किए हैं।इन मुकदमों में तक़रीबन 61 उपद्रियों के बाई नेम हैं और बाकी के भीड़ों में उपस्थित सैकड़ों उपद्रियों के खिलाफ दर्ज हैं जिनकी पहचान फोटो ग्राफ व लाइव वीडियों के जरिए पुलिस कर रहीं हैं जिसे जल्द ही गिरफ्तार करने हेतु पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रहीं हैं।
खबर के मुताबिक सेंट्रल थाना पुलिस ने बाटा मोड़ स्थित मेट्रो स्टेशन के पास नेशनल हाइवे – 2 पर सैकड़ों दलितों द्वारा जाम लगाने के बाद,पुलिस कर्मियों पर पथराव करके चोट पहुंचाने, सरकारी संपत्ति को नुक्सान पहुंचाने,सरकारी काम में बाधा डालने,नेशनल हाइवे एक्ट व मारपीट करने के मामले में कन्हैया लाल पुत्र रघुवीरनिवासी गांव सीही, दीपक पुत्र जितेंद्र निवासी नंगला गुजरान, हेम कुमार पुत्र सुमेर निवासी श्यामपुर , सागर पुत्र राजकुमार निवासी भगत सिंह कालोनी, पंकज पुत्र बंगाली, निवासी भगत सिंह कालोनी व भीड़ के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 148, 149, 186, 283, 307, 332, 353, 34 व नेशनल हाइवे एक्ट -1956 के तहत मुकदमा दर्ज किए हैं और जिन -जिन लोगों के नाम ऊपर लिखे हुए हैं उन सभी लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। यह मुकदमा उप निरीक्षक रणवीर सिंह,इंचार्ज सेक्टर -75 की शिकायत दर्ज की गई हैं।
इसके बाद एनएच -3 के चौकी इंचार्ज जाकिर हुसैन की शिकायत पर एसजीएम नगर थाने में पवन पुत्र हरी चंद, मोंटी, रोहित, विशाल, सुरेश, ब्रह्म, नीरज, महादेवी पत्नी लाल चंद, मुकुल, सुजीत, मुकेश, कालू, दिलीप,गौरव, धर्मपाल, भोला, राहुल, पुत्र प्रताप, श्रीचंद, सुरेश पुत्र मोहन लाल, राहुल, अंकेश, सचिन, राहुल पुत्र लाल सिंह, प्रदीप, कमल, रवि, विजय, मोटू, दिनेश, मुकेश, विजय पाल, वरुण, गौतम, मुलारड, हरिचंद व अन्य सैकड़ों अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 148,149, 341,186,114,332,353 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं और इन सभी उपद्रियों को पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं और अज्ञात लोगों की पहचान की तेजी के साथ की जा रहीं हैं और जल्द ही वह लोग पकडे जाएगें। उपरोक्त लोगों पर एनआईटी स्थित मस्जिद चौक पर जाम के दौरान पुलिस पार्टियों पर हमला करने का आरोप हैं।
इसके अतिरिक्त सेक्टर -7 थाने में ई ए.एस.आई इलियाश की शिकायत पर लाल राम, प्रीतम, तेज राम, संतोष सहित 154 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 148,149, 341, 186, 332 ,353 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया जिसकी पहचान की जा रहीं हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके अलावा हवलदार सतबीर सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली में सौरव, राधे निवासी नेहरू कालोनी, जयपाल बेनीबाल, अनूप चिंडालिया, अनिल चिंडालिया, नीलू राम, राजेंद्र निवासी गांधी कालोनी, विजय पुत्र जय सिंह, महेंद्र पुत्र राम रतन, महेश कुमार, निवासी डबुआ कालोनी ,सिदार्थ निवासी नेहरू कालोनी, कुमार निवासी नेहरू कालोनी, राहुल पुत्र राजवीर निवासी डबुआ कालोनी ,अंकित विवेक निवासी नेहरू कालोनी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता कीधारा147,148,149,186,283,341,332,353,427, पीडी पीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और इन सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं और अज्ञात उपद्रियों की पहचान की जा रही हैं जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।