अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के अधिकारीयों पर आज नगर निगम कमिश्नर मोहम्मद शाइन के आदेश का असर दिखाई दिया। नगर निगम के अधिकारीयों ने कई स्थानों पर अवैध रूप से चल रहे वाटर प्लाट व टियूबवेल को उखाड़ फेंका। ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम ने यह तोड़फोड़ की कार्यवाही भारी पुलिस फाॅर्स के साए में अंजाम दिया। इसके अलावा एनआईटी व बल्लभगढ़ नगर निगम क्षेत्र में अवैध वाटर प्लांट व टियूबवैलों पर सख्त कार्रवाई की गई और सील करने की खबर हैं।
निगम के कार्यकारी अभियंता ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वक़्त भीष्ण गर्मी का मौषम हैं और इस मौषम पीने के पानी की डिमांड काफी बढ़ जाती हैं। इस कारण से जगह -जगह लोग अवैध ट्यूबवेल व वाटर प्लांट लगा कर पानी दिल्ली और आसपास के कंपनियों में बेच रहे हैं। इन अवैध टियूबवैल की वजह पानी का संकट गहराता हैं और लोगों को पीने का पानी इस गर्मी के मौषम जरुरत के मुताबिक नहीं मिल पा रहा हैं। इस कारण से उन्होनें आज सराय के झरिया मार्किट में दो अवैध वाटर पलांट, मवई रोड, वज़ीरपुर, मास्टर रोड नजदीक बीपीटीपी के समीप तीन अलग -अलग अवैध टियूबवैल को बुल्डोजर की सहायता से उखाड़ दिया। इस दौरान उनके साथ एसडीओ इंफोर्स्मेंट पदम् भूषण,एसडीओ सुरेंद्र खटटर, कनिष्ठ अभियंता रविंद्र के अलावा आदि कर्मचारीगण मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments