अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम के तोड़फोड़ दस्ते ने आज तक़रीबन 15 साल पुरानी शिकायतों पर बाढ़ महोल्ले में अवैध रूप से बना एक छज्जा व उसके साथ में बनी लेट्रीन एंव बाथरूम को ड्रील मशीन व हथोड़ों की सहायता से तोड़ दिया। इस दौरान हंगामा कर रहीं एक बुजुर्ग महिला बेहोश हो गई, के बाद पुलिस कर्मियों के साथ भी लोगों ने हाथापाई की। बेहोशी की हालत में बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों ने एक निजी अस्पताल में ईलाज हेतु भर्ती करा दिया ।
एसडीओ जीतराम ने जानकारी देते हुए बताया कि ओल्ड फरीदाबाद के मुख्य बाजार के समीप बाढ़ महोल्ला की गली नंबर दो में सीमा टेलर की दुकान व मकान के पिछलें हिस्से में उसने अवैध रूप से छज्जा डाल कर, पड़ोस की रहने वाली विद्या शर्मा के मकान के आगे पहली व दूसरी मंजिलों के बीच में एक लंबा दीवार खड़ी करके, उसमे लेट्रीन -बाथरूम बनाई हुई थी, इस लेट्रीन -बाथरूम की वजह से विद्या शर्मा को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, जिसकी शिकायत वह नगर निगम में पिछलें 15 सालोँ से लगातार कर रहीं थी, उनका कहना हैं कि आज उन्होनें अपने बड़े अधिकारियों के आदेश पर उसे पूरी तरह से तोड़ दिया हैं। उनका कहना हैं कि उनकी कार्रवाई को रोकने के उद्देश्य से कब्जाधारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया, पर उन लोगों को पुलिस ने संभाल लिया। वहीँ कब्ज़ाधारी देशराज का कहना हैं कि उन्होनें अदालत से केस जीत चुकें हैं , वावजूद इसके नगर निगम ने उनके मकान का छज्जा और दिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया, जबकि शिकायतकर्ता विद्या शर्मा ने स्वंय अवैध रूप से अपना छज्जा बनाए हुए हैं, पर उस पर निगम कार्यवाही नहीं कर रहा हैं, उनका कहना हैं कि निगम प्रशासन ने उनके साथ नाइंसाफी की हैं।