अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने पत्रकारों को आए दिन आने वाली परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका भरसक प्रयास है कि वह सरकार में इस पद पर रहते हुए पत्रकारों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध करवा सके। उन्होंने खट्टर सरकार को पत्रकार हितैषी करार देते हुए कहा कि इस सरकार ने हरियाणा में पैंशन योजना के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर कार्य करने वाले पत्रकारों को मान्यता देने सहित कई प्रकार की अन्य लाभकारी योजनाएं क्रियान्वित की है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं लम्बे समय तक पत्रकार रहे है और पत्रकारों की समस्याओं को भली भांति जानते है इसलिए उनका प्रयास है कि पत्रकारों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करवाया जाए तथा आने वाले समय में उनकी सरकार पत्रकारों को कई ऐसी सुविधाएं दिलवाना चाहती है ताकि आने वाली पत्रकार पीढ़ी याद रखे कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने पत्रकारों का दुख-दर्द समझा और उसका समाधान किया। श्री आर्य आज होटल मैगपाई में हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई एवं सिटी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित समारोह में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष के.बी. पंडित ने की तथा विशेष अतिथि के रुप में नगर निगम की मेयर सुमन बाला एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अश्विनी त्रिखा भी उपस्थित रहे।
समारोह का आयोजन प्रदेश सरकार द्वारा पत्रकारों की पैंशन सुविधा लागू करने व न्यूज पोर्टल के पत्रकारों को मान्यता देने पर पत्रकारों द्वारा श्री आर्य एवं केबी पंडित का धन्यवाद समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष के.बी. पंडित ने अपने संबोधन में जहां सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं की घोषणा का स्वागत किया वहीं मौजूदा पत्रकारों द्वारा रखी गई मांगों को श्री आर्य के समक्ष रखते हुए इन्हें जल्द पूरा करने की पुरजोर मांग की। उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा एक्ट बनाकर लागू किया जाए ताकि पत्रकारों पर होने वाले हमले बंद हो तथा पत्रकार निर्भीक एवं निष्पक्ष रुप से अपना दायित्व निभा सके। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के स्वास्थ्य बीमा की मांग लम्बे समय से हरियाणा पत्रकार संघ उठाता रहा है।
इस मांग को पूरा करने के लिए मौखिक रुप से प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वीकृति दे दी है परंतु जब तक यह मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक संघ का संघर्ष जारी रहेगा। समारोह में कार्यक्रम के संयोजक हरियाणा पत्रकार संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष नवीन धमीजा, महासचिव राजेश शर्मा, सिटी प्रेस क्लब के प्रधान बिजेंद्र बंसल एवं महासचिव संजय कपूर ने कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत किया तथा पत्रकारों की समस्याएं रखीं और संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रमों की रुपरेखा पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार उत्तमराज, शकुंन रघुवंशी, पीएस माटा, दीपक गौतम, राकेश चौरसिया, सूरजमल, सरोज अग्रवाल, योगेश शर्मा, बिजेंद्र शर्मा, खेमचंद गर्ग, राकेश देव, महेंद्र चौधरी, मनोज तोमर, अखिल सक्सेना, सचिन गौड़, अजीत सिन्हा, सुधीर शर्मा, कैलाश लाम्बा, सुभाष शर्मा, राजेश पुंजानी, ओमप्रकाश पांचाल, शिखा राघव, सूरज ठाकुर, केशव भारद्वाज, मनोज मंडल, संजय चतुर्वेदी, सुनील गौड़, दीपक मुखी, अजय वर्मा, पंकज सिंह, राजेश नागर, विकास भारत शर्मा, अनिल मेहता, दुष्यंत त्यागी, जोगेंद्र रावत, जोगेंद्र सिंह, केसी माहौल, धीरज कुमार, यशपाल, संदीप पाराशर, सुधीर वर्मा, जितेंद्र चौधरी, देवेंद्र कौशिक, गुलाब सिंह, संदीप गठवाल, ऊषा शर्मा, राधिका बहल, केसी माहौर, अनुराग शर्मा, मनोज भारद्वाज एवं दिनेश भारद्वाज सहित अनेक पत्रकारों ने कार्यक्रम में भाग लिया।