अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले में आगामी 23 व 24 दिसम्बर 2017 को 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2017 को पूर्णतः नकल रहित व सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के सम्बन्ध में आज चण्डीगढ़ से वीडियो काॅन्फ्रैसिंग के माध्यम से उपायुक्त अतुल कुमार सहित जिला प्रशासन के अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों के लिए भविष्य निर्माता स्वरूप होता है। अतः उसका अपने सम्बन्धित विषय में पारंगत होने के साथ-साथ नैतिक मूल्यों पर भी आधारित होना अत्यान्त आवश्यक है। इसके फलस्वरूप यह जरूरी हो जाता है कि पूरे प्रदेश में उक्त परीक्षा पूरी ईमानदारी के साथ सम्पन्न करवाई जाये ताकि नकल रहित परीक्षा के इंतजाम सुनिश्चित हो सकें। फरीदाबाद में यह परीक्षा 23 को दोपहर बाद 03 से सायं 05:30 बजे तक तथा 24 दिसम्बर को प्रातः 10: बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं दोपहर बाद 03:बजे सायं 05:30 बजे तक कुल 36 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। उन्होनें कहा कि परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों का प्रवेश केवल बायोमैट्रिक सिस्टम से ही मान्य होगा। यदि किसी भी सम्बन्धित अधिकारी अथवा कर्मचारी द्वारा परीक्षार्थियों को नकल करवाने के सम्बन्ध में संलिप्तता पायी जायेगी तो उनके खिलाफ तुरन्त सख्त अनुशासनात्मक व प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
श्री मनोहर लाल ने इस दौरान सुरक्षा के मजबूत इंतजाम कायम रखने के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त डा. हनीफ कुरैशी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त अतुल कुमार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जिले में इस परीक्षा के सम्बन्ध में पूरी की जा रही सभी प्रकार की आवश्यक तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उपायुक्त ने बताया कि उनकी तरफ से सभी 36 परीक्षा केन्द्रों के लिए जिला के सक्षम व समर्थ अधिकारियों को बतौर डियूटी मैजिस्ट्रेट व ट्रांजिट आफिसर के रूप में नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। वीडियो कान्फ्रैंसिंग में नगराधीश, कुमारी बलीना, फरीदाबाद के एसडीएम प्रताप सिंह, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बड़खल के एसडीएम रीगन कुमार, नगर निगम के संयुक्तायुक्त सतबीर मान, डीसीपी मुख्यालय विक्रम कपूर, डीसीपी सैन्ट्रल भूपेन्द्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी पीडी शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी सतविन्द्र कौर सहित जिला के अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।