अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कल 31 अक्तूबर को सैक्टर-12 स्थित स्पोर्ट्स कम्पलैक्स में रन फार यूनिटी नाम से सामूहिक दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में समर्पित इस दौड़ में एक हजार से अधिक विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे ग्रामीण व शहरी विभागों एवं निकायों के प्रतिनिधि, पुलिस के नौजवान व विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी प्रतिभागिता करेंगे।
इस सम्बन्ध में आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त समीरपाल सरो ने यह जानकारी आज अपने सभाकक्ष में देते हुए बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धान्तों को विशेषकर युवाओं व आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस दौड़ का आयोजन किया गया है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे इस आयोजन में अधिक से अधिक प्रतिभागिता करें।
उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त लगभग 11 बजे हुडा कन्वैंशन सैन्टर सैक्टर-12 में सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में एक अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा। जिसमें शपथ, स्वच्छता संदेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य विषय वस्तुओं से सरदार वल्लभ भाई पटेल के सिद्धान्तों व आदर्शों से रूबरू करवाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के दिखाए सिद्धान्तों व आदर्शों से हम सबको प्रेरणा मिलती है और इस प्रकार के आयोजन इस सम्बन्ध में हमारा पहले से अधिक मार्ग-दर्शन करते हैं।