फरीदाबाद : बीती रात एसजीएम नगर इलाके के राजा चौक पर ठंड व मच्छरों से बचने के लिए क्रेन के केबिन में सो रहे एक चौकीदार जिंदा जल कर मर गया,पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक चौकीदार के शव को अपने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया। इसके आगे की कार्रवाई एसजीएम पुलिस आज करेगीं।
एसएचओ हरदीप सिंह बताते हैं कि रात तक़रीबन 8 :40 पीएम पर राजा चौक के पास एक क्रेन में आग लगने की सूचना उनके पास आई थी। इसके बाद वह अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए व साथ में उन्होनें दमकल की गाड़ियों को भी बुलवा लिया। जब लगने के कारण उन्होनें जानने की कोशिश की तो उन्हें मालूम हुआ की क्रेन के केबिन को अंदर से लॉक करके चौकीदार मच्छरों व ठंड से बचने के लिए कछुआ छाप अगरवती जला कर सो रहा था।
इस कारण से क्रेन के केबिन में धीरे -धीरे भयंकर आग लग गई और क्रेन के केबिन के अंदर सो रहा चौकीदार जतिन बिधूड़ी जिंदा जल कर मर गया। उनका कहना हैं कि केबिन अंदर से लॉक था और चौकीदार शराब के नशे में सो रहा था। इस वजह से उसे आग लगने की भनक नहीं लगी और वह जिंदा जल कर मर गया। चौकीदार जतिन बिधूड़ी दिन में इसी क्रेन पर कार्य करता था और रात के वक़्त इसी क्रेन के केबिन में सो जाता था। उनका कहना हैं कि मरने वाला चौकीदार का नाम जतिन बिधूड़ी हैं और मृतक जतिन बिधूड़ी के शव को अपने कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया हैं। आज मृतक जतिन बिधूड़ी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।