अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: परमपिता परमेश्वर की प्रेरणा से नव कैलेंडर 2024 वर्ष के स्वागत मे 1 जनवरी 2024 सोमवार को सूरज कुण्ड रोड स्थित ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी में दैवीय वातावरण के संरचना व सभी के उज्जवल मंगल भविष्य हेतु,सभी सोसाइटी निवासियों,परदेश,देश की सुख समृद्धि और कामयाबी के लिए 14 कुंडीय हवन महोत्सव का आयोजन किया गया।
ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा के सभी निवासियों ने उपरोक्त दैवीय कार्य में भागीदारी कर यज्ञ लाभ उठाया तथा हवन से वातावरण शुद्ध हुआ। आचार्य वीरेंद्र विक्रम और उनके 15 ब्रह्म चारियों ने मंत्रों से हवन संपन्न करवाया।सोसाइटी के 160 लोगों ने इसमें भाग लिया।
हवन ग्रुप के संस्थापक बी. के. शर्मा ने बताया के ओमेक्स फॉरेस्ट स्पा में हर महीने हवन होता है, पहली जनवरी को ग्रुप आयोजित कपिला काद,मंजू प्रभा, सुभाष चंद्रा ने ग्रुप मेंबर्स अशोक आर्य,अनिल बत्रा,राजदेव तनेजा,हरीश हंसी,विश्वबंधु महिंद्रा और सोसायटी निवासियों के सहयोग से 14 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments