

मुखयमंत्री उड़न दस्ते के उप -पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव का कहना हैं कि उन्हें आम पब्लिक से शिकायतें मिल रही थी कि ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में पांच अलग -अलग स्थानों पर धड़ल्ले से अवैध निर्माण चल रहा हैं के बाद उन्होनें एक टीम गठित की और उसकी पूरी बारीकी से जांच करवाई गई। इस दौरान उन्हें मालूम हुआ कि न्यू अहीर वाड़ा ,ओल्ड फरीदाबाद निकट निवास स्थान पूर्व पार्षद राव महेंद्र सिंह निवासी अनिल हलवाई पथवारी मंदिर द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा हैं और इसी के आस -पास प्रवीण कौशिक द्वारा भी अवैध निर्माण कार्य करवाया जा रहा हैं। उनका कहना हैं कि मास्टर रोड के चौक के समीप अग्रवाल प्रॉपर्टी के सामने सुमेर सिंह के द्वारा भी अवैध निर्माण किया जा रहा हैं के अलावा सेक्टर -17 के पुल पार करते ही दाहिने साइड में हरीश निवासी हनुमान नगर, खेड़ी रोड, फरीदाबाद द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा हैं। उनका कहना हैं कि उन्होनें इन अवैध निर्माणों की सूचि तैयार करके आगे की कार्रवाई हेतु नगर निगम की कमिश्नर सोनल गोयल को भेज दी हैं। इस प्रकरण की atharva news को खबर मिली हैं कि उपरोक्त सभी अवैध निर्माण कर्ताओं को नगर निगम प्रशासन द्वारा नोटिस भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। वही निर्माण कर्ता अनिल हलवाई का कहना हैं कि कानून में घर बनाना कोई गुनाह हैं तो यह गुनाह मैंने किया हैं। उनका कहना हैं कि हमलोग प्रशासन को दुनिया भर का टैक्स देते हैं। वावजूद इसके वह अपने लिए एक घर अपनी मर्जी से नहीं बना सकतें । जबकि हरीश का कहना हैं कि सेक्टर-17 के समीप पुल के दाहिने साइड में जो निर्माण बन रहा हैं उसका सिर्फ डिकोरेशन करवाया जा रहा हैं जबकि यह मकान 2014 से यहां पर बना हुआ हैं और इसमें बिजली का मीटर भी वर्ष 2014 से लगा हुआ हैं पर मामला जो भी हो यह तो निष्पक्ष्क जांच के बाद ही पता चलेगा।
