अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: खालसा गार्डन में आयोजित शादी समारोह में रंजिशन झगड़ा करने व जान से मरने की नियत फायर करने के सनसनीखेज मामले में अपराध शाखा बदरपुर बोर्डेर की टीम ने आज एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित का नाम अमर अवाना निवासी मीठापुर, दिल्ली है। यह सनसनीखेज वारदात दिनांक 28 फ़रवरी 2025 की है। आरोपित अमर अवाना अभी दो दिन के पुलिस रिमांड पर है। पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मीठापुर दिल्ली निवासी अरुण राय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि वह एक सांसद का सामाजिक कार्य देखता है, जिसकी वजह से महेश अवाना निवासी मीठापुर दिल्ली शिकायतकर्ता व कथित सांसद को लेकर सोशल मीडिया पर गलत टिप्पणियां करता है, जिसका जवाब सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए उसके द्वारा भी दिया जाता है, जिस वजह से रंजिश चल रही है।
28 फरवरी को खालसा गार्डन सूरजकुंड रोड में उसके दोस्त के बेटे की शादी थी, जहां पर वह अपने दोनों बेटे अनिकेत व अंकित के साथ आया हुआ था। जब घर जाने के लिए उसका बेटा अनिकेत पार्किंग से गाड़ी लाने के लिए गया तो वहां से झगड़े की आवाज आई, जब वह व उसका दूसरा बेटा अंकित भी वहां पहुंचा तो अमर अवाना व अमन अवाना अपने 8-10 साथियों के साथ वहां पर उसके बेटे को पीट रहे थे, जिन्होंने हमें देखते ही हमारे ऊपर फायर कर दिया। जिस पर थाना सूरजकुंड में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।उन्होंने आगे बताया कि अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर की टीम ने कार्रवाई करते हुए अमर अवाना निवासी मीठापुर, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उनकी शिकायतकर्ता के साथ आपसी रंजिश है, वह 28 फरवरी को 5/6 लड़कों को अपने साथ लेकर खालसा गार्डन सूरजकुंड में एक शादी समारोह में गया था, जहां पर शिकायतकर्ता व उसके बेटे पहले से मौजूद थे। जब शिकायतकर्ता का बेटा अनिकेत गाड़ी लेने पार्किंग में आया तो हम सभी ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया, जब शिकायतकर्ता व उसका दूसरा बेटा मौके पर आए तो वहां मौजूद मेरे साथी ने उन पर फायर कर दिया और फिर हम मौके से भाग गए। आरोपित को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments