Athrav – Online News Portal
फरीदाबाद

फरीदाबाद: फज्जूपुर नीमका और मिर्जापुर में निर्वतमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर को खुला समर्थन।    


अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद :तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार एवं निवर्तमान विधायक राजेश नागर का आज गांव फज्जूपुर नीमका और मिर्जापुर बैरागी चौपाल पर जोरदार स्वागत हुआ। इस अवसर पर नागर ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का विकास करने के लिए डबल इंजन की सरकार बहुत जरूरी है। राजेश नागर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो इंडिगठबंधन बना था वह तीन महीने भी नहीं चल सका और सभी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पता चलता है कि भाजपा आज पूरे देश प्रदेश में जनता की पहली पसंद है। जबकि इन दलों के दलदल को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है। राजेश नागर ने कहा कि आप लोग तीसरी बार भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल का बटन दबाएं और मोदी की नायब सरकार बनाएं। राजेश नागर ने कहा कि आप लोगों ने कभी मेरे लिए अपने समर्थन में कमी नहीं आने दी है। पहले भी आपने हरियाणा में सर्वाधिक मतों के साथ मुझे जिताया था। इस बार अपने बेटे भाई को सर्वाधिक वोटों के अंतर से भी जिता दो। आप लोग ऐसा कर विकास को चुनने का काम करेंगे और मैं पहले से भी ज्यादा शक्ति के साथ आपकी सेवा करूंगा। इस अवसर पर भाजपा तिगांव मंडल अध्यक्ष गिर्राज त्यागी, खेडी मंडल अध्यक्ष राकेश शर्मा, संतराज चंदीला, मिर्जापुर पूर्व सरपंच महिपाल आर्य, भोलू प्रधान, अजब चंदीला, अजयवीर नागर सरपंच लैहडोला, रेशम सरदार, सुरेंद्र बिधूडी, सूबेदार ओमप्रकाश , ऊधम सिंह आर्य, अजीत यादव, दिनेश यादव, कर्मचंद, धर्मपाल बैरागी, राकेश यादव, मिठाई लाल चंदीला, पूर्व सरपंच चांदपुर मुकेश, बीडीसी प्रवीन कुमार, जयकिशन वर्मा, पूर्व बीडीसी नन्दू चंदीला, नरेंद्र खटाना, बेगराज चंदीला, अरविंद चंदीला, चन्ना यादव, अमर चंदीला, दीपक पोसवाल, सतीश अधाना, बीडीसी जयभगवान, गजेंद्र अधाना, जुगल ढींगरा, चौधरी कर्ण सिंह, चौधरी कृष्ण, कर्मचंद, बाबू, धर्मबीर, डॉ आर एस नागर, बाबा श्यामलाल, बाबा रामबीर, रामपाल, चंद्रपाल, विक्रम मैंबर, बिजेंद्र आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

Related posts

कुशासन से परेशान जनता को मुक्ति दिलाने आए थे धरती पर भगवान श्री कृष्ण : लखन सिंगला

Ajit Sinha

फरीदाबाद :समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है रोटरी क्लब ऑफ अरावली फरीदाबाद,स्कूल में स्टेशनरी व अन्य सामग्री वितरित की, सुमित गौड़

Ajit Sinha

चंडीगढ़ ब्रेकिंग: हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 9 और सेवाएं हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में

Ajit Sinha
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
error: Content is protected !!
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x