अजीत सिन्हा की रिपोर्ट फरीदाबाद:गोल्डन ऐज पिपुल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन की ओर से सर्वोदय हॉस्पिटल के साथ मिल करकोम्युनिटी सेंटर सेक्टर-8 में एक स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन किया गया। बिजेंदर सिंह प्रधान आरडब्लूए हास्पिटलब्लॉक मुख्य अतिथि तथा वासदेव अरोरा वशिष्ट अतिथि थे डॉक्टर तनुज पाल भाटिया ने मूत्र रोगों के बचाव , निदान पर विस्तार से चर्चा की। श्रोताओं के सवालों का उत्तर दिया।
स्वास्थ्य चर्चा के कार्यक्रम के मंच संचालन एवं संस्था केमहासचिव आर.के. शर्मा ने गोल्डेन ऐज पिपुल संस्था द्वारा किये जा रहे कार्या का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य बज़ुर्ग लोगों को संगठित कर समाज को सुधार कर रचनात्मक योगदान देना है। संस्था एक फ्रीडिस्पेंसरी भी चला रही है। इस अवसर वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता वासदेव अरोड़ा ने संस्था को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। आरडब्लूए हास्पिटल ब्लॉक के प्रधान बिजेंदर सिंह ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा कर सभी प्रकार की सहायता का प्रस्ताव भी रखा। कार्यक्रम के अंत में प्रधान महेश गुप्ता द्वाराकार्यक्रम मेंआए सभी लोगों का अभार जताया। इस अवसर पर मुख्य लोगों में नरेश शर्मा, रंधावा, दलजीत सैनी, सतीश गुप्ता,बनवारी लाल गुप्ता, करण, राजपाल गुप्ता, विनय पांडे, एल.एस. वर्मा तथा समाज सेवी वाई.के. उप्पल, वाई.पी. भल्ला,आर.सी. कटोच, गांगुली, बिरंचि ठाकुर, भरत ओझा की उपस्तिथि उलेखनीय रही।