अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : डॉ अनिल मालिक श्री सनातन महावीर दल स्कूल मार्किट नंबर 1 द्वारा आज मंगलवार को दीपावली के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमे छात्राओं ने फूल, पत्ती, बुरादे के रंग, रंगे हुए चावल, दीपों और मोमबत्तियों के माध्यम से रंगोली सजाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रधानाचार्य निशि अधलखा ने बच्चों को दीपावली त्योहार की महत्वता बताते हुए कहा कि त्योहारों की श्रृंखला में ये सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। इस अवसर पर डॉ अनिल मालिक श्री सनातन महावीर दल स्कूल के प्रधान राजेश भाटिया व प्रधानाचार्य निशि अदलखा ने रंगोलियों का निरिक्षण किया और निर्णायक की भूमिका निभाते हुए। रंगोली प्रतियोगिता में शाहजना ,नीलम, खुशबू ,निशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रियंका ,ख़ुशी ,ममता ,दीपाली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंजलि, पिंकी, सोनिया ,सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रधान राजेश भाटिया ,प्रधानाचार्य निशि अधलखा व स्कूल के चैयरमेन संजय शर्मा ने छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर दीक्षा शर्मा ,जनक भाटिया ,मीना रतड़ा ,मनोज रतड़ा ,वी के मालिक ,सुमन अरोड़ा रजनी बजाज ,सोनिया अरोड़ा मौजूद थे।