अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: जिले मे मौसम के दृष्टिगत आगामी 1 अक्टूबर से मंडियों में धान की खरीद शुरू की जा रही है । यह जानकारी उपायुक्त समीरपाल सरो ने इस बारे लघु सचिवालय स्थित आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में खरीद से जुड़ी एजंसी अपने से जुड़े कार्यदियित्वो का निर्वाह गम्भीरता से करे । उपायुक्त ने अधिकारियों से मंडियों में इस दौरान पूर्ण स्वछता रखने , किसानों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए समुचित बिजली, पानी, सुरक्षा के इतजाम करने और करवाने के भी निर्दश दिए।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सरकार की हिदायतों को विशेष ध्यान रखा जाय ताकि मंडियों में आने वाले किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि सम्बंदित क्षेत्रो के उपमंडल अधिकारी (ना) जिला खाद्य आपूर्ति नियन्त्रक के साथ समय -समय पर मंडियों में होने वाली खरीद की समीक्षात्मक रिपोर्ट जिला प्रशासन को देते रहे और इस दौरान आने वाली जन समस्याओ से अवगत कराते रहे ताकि उनका निराकरण किया जा सके । इस अवसर पर सबंदित विभागों साथी खरीद एजेंसियों के पर प्रतिनिधि उपस्थित थे।