अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन ने पुरुष अंडर 19 क्रिकेट टीम कोच की पूर्व रणजी क्रिकेटर पंकज ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें अंडर -19 टीम का पहले गेंदबाजी और अंडर 16 महिला टीम का कोच नियुक्त किया गया था और पूर्व हरियाणा रणजी खिलाड़ी पंकज ठाकुर ने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन के महा सचिव अनिरुद्ध चौधरी और हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन कोचिंग डायरेक्टर अश्वनी कुमार , अमन , पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव का धन्यवाद किया है I पंकज को हरियाणा अंडर-19 टीम के गेंदबाजी कोच और महिला क्रिकेट को बेहतर कोचिंग करने का सराहनीय कार्य किया है। पंकज ठाकुर काफी बेहतरीन क्रिकेटर हैं। उनके अनुभव का इस उम्र के खिलाड़ियों काे काफी फायदा पहुंचेगा। जो आगे चलकर हरियाणा क्रिकेट को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।
फरीदाबाद, हरियाणा के निवासी है। यहीं से उनके क्रिकेट की भी शुरुआत हुई। वह हरियाणा रणजी टीम के काफी लंबे समय तक ऑलराउंडर के तौर पर सदस्य रहे। 1992-93 में उन्होंने रणजी में पदार्पण किया। ऑफ ब्रेक गेंदबाज पंकज ने 57 प्रथम श्रेणी मैचों में 5 अर्धशतक की बदौलत 1298 रन बनाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 42 मैचों में 44 हाई स्कोर के साथ 366 रन उनके नाम दर्ज है। गेंदबाजी की बात करे तो प्रथम श्रेणी में उनके नाम 217 विकेट दर्ज है। इसमें उन्होंने 10 बार 5 विकेट और 1 बार 10 विकेट हासिल किए हैं। जबकि लिस्ट ए में उन्होने 49 विकेट अपने नाम किए हैं। देवधर ट्रॉफी , दिलीप ट्रॉफी , विल्स ट्रॉफी , इंडिया अंडर 19 खेल चुके है ।पंकज ठाकुर का कहना है कि उनकी कोशिश हरियाणा क्रिकेट को बेहतर बनाने की है। और इसके लिए वह हर जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments