अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : पापा के एक दोस्त ने किया एक 15 वर्षीय लड़की के साथ जबरन बलात्कार। यह घटना दिल्ली से सटे फरीदाबाद का हैं। इस मामले में सारन थाना पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ 4 पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी शख्स को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका हैं। यह घटना बीते सोमवार के दिन दोपहर के वक़्त की हैं।
शिकायतकर्ता ने दर्ज मुकदमे में कहा कि उसकी बड़ी बेटी का उसके पास फोन आया था कि उसकी बेटी बहन के साथ उसके साथ कार्य करने वाला पंकज ने गलत काम किया हैं के बाद वह भाग कर अपने बेटी के पास पहुंच गया और उससे घटित घटना के बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सैनिक कालोनी के एक कोठी से सफाई का काम करके अपने घर लौट रहीं थी उसी दौरान रास्ते में पंकज ने उसे चाय बनाने के बहाने अपने घर पर बुला लिया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। उसका कहना हैं कि आरोपी पंकज उसी के साथ ठेकेदारी का काम करता हैं। पुलिस की मानें तो आरोपी पंकज अभी पुलिस गिरफ्त से काफी दूर हैं।