अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: शनिवार,5 अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान निर्धारित है। जिस संबंध में पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश नरवाल के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस ने अपनी पूर्ण तैयारियां कर ली है। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 11 कंपनी, 5000 के करीब पुलिसकर्मी IRB की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाली शनिवार ,5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा के लिए जिला फरीदाबाद के मतदाता मतदान करेंगे। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए अर्धसैनिक बल की 11 कंपनी, 5000 के करीब पुलिसकर्मी व IRB की 2 कम्पनी को तैनात किया गया है। मतदान के दिन 82 पेट्रोलिंग पार्टी अपने-अपने संबंधित क्षेत्र में पेट्रोलिंग करेगी, साथ ही पुलिस कमिश्नर व तीनों जोन के पुलिस उपायुक्तों के साथ एक/एक प्लाटून को रिजर्व के तौर पर रखा गया है। जिला फरीदाबाद में कुल 136 Vulnerable तथा Critical मतदान केन्द्र है जहां पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए अर्धसैनिक बलों को स्थानीय पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर तैनात किया गया है। फरीदाबाद जिला में 1650 मतदान केन्द्र है, प्रत्येक मतदान केंद्र पर 2 पुलिसकर्मियों को मतदान कराने के लिए तैनात किया गया है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सहायक पुलिस आयुक्त पद के अधिकारी को पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त किया गया है। किसी भी अप्रिय घटना पर संबंधित पर्यवेक्षक अधिकारी व संबंधित पेट्रोलिंग पार्टी तुरंत मौका पर पहुंचेगी। इसके अतिरिक्त अवैध शराब व नगदी के आवागमन की रोक के लिए 54 FST एवं 51 SST टीमें लगातार जिला फरीदाबाद में पेट्रोलिंग करेगी। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश नरवाल की आमजन से अपील है कि 5 अक्टूबर को मतदान के दिन शांतिपूर्ण तरीके से अपने मत का प्रयोग करें, किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था को बाधित ना करें तथा शांतिपूर्वक मतदान करके इस लोकतंत्र के पर्व को सफल बनाए। पुलिस कमिश्नर का मतदाताओं के लिए संदेश है कि वे निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा मतदान करें, फरीदाबाद पुलिस द्वारा मतदाताओं और फरीदाबाद के लोगो की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए हुए हैं। साथ ही असामाजिक तत्वों के लिए फरीदाबाद पुलिस की चेतावनी है कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान शांति व्यवस्था बाधित न करें और ना ही सामाजिक माहौल खराब करने की कोशिश करें अन्यथा उनके खिलाफ कानून के अंतर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार की शिकायत बारे तुरंत डायल 112, पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 0129-2227200 व 9999150000 पर सूचना दें, फरीदाबाद पुलिस सेवा, सुरक्षा और सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments