अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी में बिल्डरों की गुंडागर्दी और मनमानी चरम पर हैं, यहां के लोग इनकी वजह से बिल्कुल डरे हुए और सहमे हुए रहते हैं, ताजा मामला ये हैं कि आज एक बिल्डर ने आरएसएस के एक कार्यकर्ता,जो एक सीनियर सिटीजन हैं,को एक बिल्डर ने धमकी दी,कि उसे इस कॉलोनी में बिल्कुल रहने नहीं दूंगा,और ज्यादा बोला तो जान से मार दूंगा। इस प्रकरण में संघ के कार्यकर्ता व पीड़ित इंद्रभान तोमर ने एक शिकायत ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में दी हैं,पर उसमें अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की हैं। इस मामले में एनआईटी डीसीपी नरेंद्र कादयान का कहना हैं कि ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी सूरजकुंड थाने के अंतर्गत आता हैं। वह इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सूरजकुंड थाने के एसएचओ को सौंप रहा हूँ, आगे इस केस की जांच वही करेंगे, और दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संघ कार्यकर्ता व पीड़ित इंद्रभान तोमर का रेकोडेड ब्यान का वीडियो व प्लाट नंबर -780 बी,ग्रीन फील्ड में बिल्डर ने पार्किंग में अवैध रूप से दीवारें लगा कार कार्यालय खोलने की तैयारी में हैं,की तस्बीरें को “अथर्व न्यूज़” ने डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा को भेज दी हैं, ताकि वह आगे की कार्रवाई को आगे बढ़ा सकें।
पीड़ित व संघ कार्यकर्ता इंद्रभान तोमर का कहना हैं कि वह ग्रीन फील्ड कॉलोनी के प्लाट नंबर -1399, ब्लॉक बी,फरीदाबाद में लगभग 18 सालों से अपने परिवार के साथ लगातार रह रहे हैं, और वह एक वरिष्ठ नागरिक हैं, और वह दिल की बिमारी से ग्रस्त हैं। और संघ का कार्यकर्ता हूँ, इस नाते से वह सामजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं। इसलिए उन्हें एक-दूसरे के मुश्किलों में आना जाना पड़ता हैं। उनके मकान के साथ में प्लॉट नंबर -1400 हैं, इस प्लाट पर बिल्डर आशीष गर्ग ने नीचे पार्किंग, इसके ऊपर चार फ्लेट्स बनाई हुई हैं, इन फ्लैटों को बीते एक साल के अंतराल में बेचा गया हैं।
उनका कहना हैं कि बिल्डर आशीष गर्ग ने जो उस बिल्डिंग में सीवर और वाटर टैंक बनाई हुई थी ,जिसमें बीते कई दिनों से लगातार लीकेज हो रही थी, इस लीकेज की वजह से उनके मकान की दीवारों में सीलन आ गए हैं,जो धीरे -धीरे फैलता ही जा रहा हैं,
इसकी वजह से उनके मकान की दीवारें अब ख़राब होने लगी हैं, आज सुबह वह पॉकेट में आया हुआ था, जैसे ही उससे उन्होनें कहा कि सीवर और वाटर टेंक लिक होने की वजह से उनके मकान की दीवारें खराब हो रही हैं,के बाद ही बिल्डर आशीष गर्ग ने उन्हें गंदी -गंदी गालियां देने लगा,और कहने लगा की अब तुझे यहां कतई रहने नहीं दूंगा, और ज्यादा बोला तो तुझे जान से मरवा दूंगा।
इसके बाद से ही मेरी तबियत बिगड़ गई, और अपने घर लौट कर आ गए, और सीधे बिस्तर पर लेट गया हूँ। उन्होनें एक शिकायत बिल्डर आशीष गर्ग के खिलाफ ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में दी हैं, पर उसपर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं। उधर, बिल्डर आशीष गर्ग का कहना हैं कि उनके मकान में जो सीलन हैं, वह उनकी खुद की बेस मेंट की वजह से हैं, और उन्होंने एक बार फ्री में अपने मकान की छत पर उससे काम करवाया था। अब उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी हैं, मैं जल्द ही उनके खिलाफ ग्रीन फील्ड पुलिस चौकी में एक शिकायत दूंगा।
एक अन्य मामले में अशोक कुमार, नीलम भटनागर, शेखरपूरी व मुदित भटनागर का कहना हैं कि वह लोग प्लॉट नंबर-780, ब्लॉक बी, ग्रीन फील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद के अलग-अलग फ्लैटों में रहते हैं, वह लोग इन फ्लैटों में 3-4 महीनें पूर्व में ही शिफ्ट हुए हैं। ये सभी लोग अपने -अपने फ्लेट्स बिल्डर नवीन सिंघल से ख़रीदे हैं, अब बिल्डर नवीन सिंघल ने पार्किंग के बीच अवैध रूप से दीवार खड़ी कर दी हैं,और पीछे के हिस्से में एक बाथरूम भी बना ली हैं,अब इसमें गलत तरीके से कार्यालय बनाने के फिराक हैं,का वह लोग विरोध करते हैं,वह लोग “अथर्व न्यूज़” के जरिए डीटीपी एन्फोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा से मांग करते हैं कि अवैध रूप से बनाए जा रहे कार्यालय को तुरंत ध्वस्त कर दें,
और इस बिल्डर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके सख्त कार्रवाई करें,”अथर्व न्यूज़” ने पार्किंग में अवैध रूप से बनाई गई दीवारों के फोटो को डीटीपी एन्फोर्स्मेंट राजेंद्र टी शर्मा को भेज दी हैं, ताकि वह आगे की कार्रवाई को गति दे सकें। इस मामले में बिल्डर नवीन सिंघल का कहना हैं कि पार्किंग में जो दीवारें खड़ी की गई हैं, वह सिर्फ वहां पर लगे पिलरों को मजबूती प्रदान करने के लिए,ना की कार्यालय बनाने के लिए। जिन लोगों ने ये शिकायतें “अथर्व न्यूज़” से की हैं, उसमें कोई दम नहीं हैं, जो लोग यह कह रहे हैं,ये सभी बातें लिख कर देने को वह तैयार हैं, मैं तो उनके भले के लिए ये काम किया हूँ। यदि दीवार हटाने के बाद यदि बिल्डिंग की छत नीचे की तरफ कभी आ जाती हैं, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। ये देखना अब डीटीपी इंफोर्समेंट राजेंद्र टी शर्मा का हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments