फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना पुलिस ने सूरजकुंड रोड के अलग -अलग जगहों पर स्थित आठ मैरिज गार्डन के मालिकों के खिलाफ कानूनी नियमों के उल्लंघन करने के मामलें मुकदमा दर्ज किया हैं। पुलिस की मानें तो इस फार्म हाउसों में शादी के दौरान सड़कों पर खड़ी वाहनों के कारण घंटों जाम लग जाती हैं जिसके कारण वहां से आमजनों को गुजरने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं। इस प्रकरण में पुलिस ने नगर निगम प्रशासन को भी एक पत्र लिखा हैं ,
थाना प्रभारी पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि सूरजकुंड रोड स्थित आनंद फार्म, खालसा गार्डन, अमरीत ग्रीन गार्डन, इंतजार गार्डन, ईडन गार्डन,रॉयल गार्डन, जंगल फूल सेलिब्रिशन, एक्स पोरमा ग्रीन पार्टी के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 283 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया हैं। उनका कहना हैं कि उपरोक्त फ़ार्म के संचालकों द्वारा वाहनों को खड़ी करने की उचित ब्यवस्था नहीं हैं और जब भी इन मैरिज फार्म हाउसों में शादियां होती हैं उस दौरान शादी समारोह में शामिल होने आए लोग अपने -अपने गाड़ियों को सड़कों के दोनों साइडों में गलत तरीके से खड़ी कर देते हैं जिसकी वजह से वहां से गुजरने वाले लोगों को भारी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता हैं। यहां तक की आने -जाने वाले दैनिक लोगों को घंटों जाम फंसे रहना पड़ता हैं।