अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सर्व समाज फरीदाबाद के आव्हान पर सोमवार को यौन उत्पीड़न के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और महिला पहलवानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज किए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर सर्व समाज के लोगों द्वारा उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। सर्व समाज फरीदाबाद के बैनर तले प्रदर्शनकारी लोग ओपन एयर थिएटर सेक्टर 12 में इकट्ठा हुए और वहां से जुलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उपायुक्त कार्यालय के गेट पर इकट्ठा हुए आज के विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता कुंवर नरवीर सिंह तेवतिया ने की तथा संचालन सर्व समाज के संयोजक सत्यपाल नरवत ने किया। प्रदर्शनकारी समाज सर्व समाज के लोग उपायुक्त कार्यालय के गेट पर नारे लगा रहे थे बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करो, पहलवानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लो, पहलवान बेटियों को न्याय दो, वहां पर केंद्र एवं राज्य सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला उपायुक्त महोदय श्री विक्रम सिंह को दिया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए करण प्रधान, खजान सिंह, उपकार सिंह, विनोद कौशिक, राजीव रंजन त्यागी, राजपाल दहिया, संदीप बहादरपुर, यू.एम. खान, वीरेंद्र डंगवाल(सी.आई.टी. यू.नेता) नरेश शास्त्री कर्मचारी नेता, मनोज चौधरी, शुभम जैन, करतार सिंह जागलान प्रधान सर्व कर्मचारी संघ फरीदाबाद, नवल सिंह प्रधान रिटायर कर्मचारी संघ फरीदाबाद, सुभाष चौधरी, आजाद सिंह सांगवान, बबलू हुड्डा, एस.एस. बंगा, युधिस्टर बेनीवाल, सहीराम रावत आदि नेताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार यौन उत्पीड़न के आरोपी सांसद बृजभूषण को बचाने में जुटी हुई है माननीय सर्वोच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद हुई एफ.आई. आर. के बाद उसे गिरफ्तार करने की की बजाए जांच के नाम पर मामले को लटकाया जा रहा है जिससे पहलवानों व जनता में आक्रोश बढ़ रहा है इसी वजह से यौन उत्पीड़न का आरोपी अंगर्ल घोर निंदनीय एवं शर्मनाक बयान बाजी कर रहा है जिसको प्रधानमंत्री व गृहमंत्री तक रोक नहीं रहे और 28 मई को जंतर मंतर से नए संसद भवन के सामने होने वाली महिला सम्मान महापंचायत के लिए जा रही ओलंपिक पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने क्रूरता से घसीटते हुए जबरन गिरफ्तार किया गया और संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए। इससे हताश व निराश होकर गोल्ड मेडलिस्ट पहलवानों को अपने मेडल हरिद्वार में गंगा में विसर्जित करने का फैसला लेना पड़ा लेकिन सरकार के किसी भी मंत्री ने ऐसा न करने के लिए ट्वीट तक नहीं किया। लेकिन देश की जनता यह सब कुछ देख रही है प्रदर्शन में अन्य के अलावा मास्टर महावीर सिंह, सूबेदार पतराम, अमर सिंह मलिक, लज्जाराम रिटायर कर्मचारी नेता,कमल सिंह नर्वत, विजेंद्र फौजदार, अतरसिंह तालु, हेतलाल, ऋषि पाल जांगड़ा, किशन सिंह चहल, महेंद्र सैनी, सरदार गुरुचरण सिंह, रामदेव सत्तन नरवत, एं. पी. सिंह. बघेल, सुभाष शर्मा, अशरफ खान, दिनेश शर्मा, शब्बीर अहमद, नरेंद्र गुर्जर, भूप सिंह यादव, प्रदीप चौहान, कौशल पंडित, धर्मपाल चहल, खुर्शीद, इंद्रपाल शर्मा, इंद्रदेव शर्मा, ईश्वर कौशिक, सतवीर चाहर, रामरतन नरवत, सीताराम शर्मा, फैजल खान, संजय श्रीवास्तव, परमाल सिंह, श्यामसुंदर, हरपाल यादव, बलवीर सिंह, बाल गुहेर कर्मचारी नेता, अशोक शर्मा, कैप्टन गोपाल सिंह, कन्हैया लाल शर्मा, मंगलीराम, जगदीश, राजकुमार नंबरदार आदि मौजूद थे
previous post
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments