अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:ग्रीन फील्ड कॉलोनी वालों हो जाओ मस्तियों के साथ झूमनों को तैयार, क्यूंकि अब गया है, 31 दिसंबर -2023 को विदा करने का वक़्त, और नए साल 2024 की ख़ुशी -ख़ुशी स्वागत करने का वक़्त,आओ सभी ग्रीन फील्ड परिजनगण मिलकर इस पल को हमेशा के लिए यादगार पल बना डालें, क्यूंकि आपके मनोरजन के लिए आ रहे हैं पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक (सिंगर) शंकर साहनी, जिन पर जिम्मेदारी नए साल की जश्न में आप सभी को डुबों ने की। इस विशेष कार्यक्रम के लिए टिकटों की हो रही हैं जबरदस्त लूट, अब तक लगभग 2000 से अधिक टिकटें बिक चुकी हैं। ये जानकारी ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैलफेयर सोसायटी के प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने “अथर्व न्यूज़” को विशेष बातचीत के दौरान दी हैं।
प्रधान वीरेंद्र भड़ाना ने बातचीत का सिलसिला को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी में लगभग 40000 लोग रहते हैं,इन सभी लोगों के साथ ग्रीन फील्ड रेजिडेंट वैलफेयर सोसायटी के प्रधान होने के नाते एक बहुत बड़ा उनका परिवार हैं। इस नाते से ग्रीन फील्ड के सभी वर्ग के लोगों की खुशियों का ध्यान रखना उनका प्रथम कर्तव्य हैं। मैं तो सिर्फ अपना धर्म निभाते हैं। जैसा की आप सभी को मालूम है कि वर्ष-2023 का अंतिम दिन 31 दिसंबर हैं।
इसे ख़ुशी -ख़ुशी विदा करने, और नववर्ष- 2024 की स्वगात करने के लिए “द ग्रैंड न्यू ईयर” का प्रोग्राम ग्रीन फील्ड के जेएमडी ग्राउंड, बी ब्लॉक में आयोजित किया जा रहा हैं। इस खास अवसर पर पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक “शंकर साहनी” आ रहे हैं, जो गाए गीतों के माध्यम से एक साथ हजारों, सभी वर्ग के लोगों को,मस्तियों के साथ झूमने पर मजबूर कर देंगें। क्यूंकि गायक शंकर साहनी बहुत पुराने मशहूर सिंगर हैं, इन्हें किस अवसर पर, किस तरीके के गाना गाने हैं,जिसे दर्शक पसंद करते हैं, ये उन्हें भली भांति मालूम हैं पर ये प्रोग्राम शानदार और धमाकेदार होगी, इसके साथ में बॉलीवुड डांस, पंजाबी सिंगर जोवन रंधावा भी होंगे जो अपने अपने कलाओं की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित हजारों दर्शकों की तालियां बटोरने का काम करेंगे। भड़ाना का कहना हैं कि छोटे-छोटे बच्चों के मनोरंजन का भी ध्यान रखा गया,साथ में आए हुए दर्शकों के शानदार खाना खाने की भी व्यवस्था की गई हैं। अब जेएमडी ग्राउंड में शानदार पंडाल लग चुकी हैं, स्टेज तैयार हो चुकी हैं। और स्पेशल साउंड लग चुके हैं।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments