अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत भारत कालोनी(बसेलवा) की 3800 वर्ग गज भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाने के मांग को लेकर आज वार्ड-28 के पार्षद नरेश नंबरदार के नेतृत्व में लोग निगम मुख्यालय पर निगमायुक्त से मिलने पहुंचे। निगमायुक्त की मौजूदगी में पार्षद नरेश नंबरदार ने एक ज्ञापन चीफ इंजीनियर रामजी लाल को सौंपा। ज्ञापन में निगमायुक्त से मांग की गई है कि वार्ड-28 के अंतर्गत आने वाली भारत कॉलोनी(बसेलवा) में भू माफियाओं ने लगभग 3800 वर्ग गज जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर रखा है जिसे जल्दी से जल्दी हटाया जाए क्योंकि नगर निगम ने 2000 वर्ग गज जमीन पर डॉ.बी.आर अंबेडकर भवन पास कर रखा है।
पार्षद नरेश नंबरदार ने बताया कि निगम आयुक्त यशपाल यादव पूरे फरीदाबाद में अवैध अतिक्रमण की मुहिम को चलाए हुए है जिससे शहर सुन्दर लग सके और लोगों को आने जाने में भी असुविधा ना हो। लेकिन भारत कालोनी में भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करके वहां अवैध मंडी लगाकर वहां से अवैध उगाही कर रहे है। नरेश नंबरदार ने बताया कि डॉ. बी.आर अंबेडकर भवन निर्माण के लिए लगभग 50 लाख रुपये की राशि का वर्क आर्डर किया गया है जिसपर भवन निर्माण होना है। इसलिए इस जमीन को जल्दी से जल्दी अतिक्रमण मुक्त किया जाए ताकि लोगों को एक विशाल और सुन्दर भवन मिल सके। चीफ इंजीनियर ने पार्षद नरेश नंबरदार और उनके साथ आए हुए लोगों को आश्वासन दिया कि जल्दी ही उस जमीन को खाली करा दिया जाएगा। इस मौके पर चौ.रतिराम बसपा जिलाध्यक्ष पूर्व,चौ.थानसिंह,धर्मपाल गौतम,मास्टर बाबू लाल,संजय भाई,दिलीप पटवारी,रामभगत ठेकेदार,लक्ष्मण,पप्पू प्रेमी,मनोज भाई,तेजपाल साहब व योगेश शर्मा मौजूद थे।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments