अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में लायंस क्लब के डिस्ट्रिक गर्वनर 321 ए-1 लायन एन.के. गुप्ता द्वारा शपथ लिए जाने की खुशी में फरीदाबाद में जगह-जगह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लायंस क्लब ओल्ड फरीदाबाद लायंस भवन सेक्टर-19 और एनआईटी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित टाईम इक्विपमेंट में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 101 पौधे रोपे गए और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर लायन आर के चिलाना ने कहा कि आज का दिन हर लायन मेम्बर के लिए खास है क्योंकि एन. के. गुप्ता ने आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में प्रेसीडेंट की शपथ लेकर भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है और सभी लायन मेबर इस दिन को ट्री प्लांटेशन के रूप में मना रहे है। चिलाना ने कहा कि पेड़ प्रकृति का आधार होते है, मौजूदा समय में प्रकृति का संतुलन बिगड़ता जा रहा है इसलिए हम सभी को अपने आसपास अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए ताकि अपने शुद्ध वायु मिल सके और हम स्वस्थ रह सके। इस मौके पर लायन एआर वोहरा, प्रदीप गर्ग, एस.पी. सचदेव, आरके चिलाना, विशाल परनामी, सचिन चिलाना, अशोक अरोड़ा, शशि अरोड़ा, जयदीप कत्याल, रचना कत्याल, डा. अनुपम, डा. आयुष, विद्या पाण्डेय, नरेंद्र, छवि, अरविंद, वर्षा सहित अन्य लायन सदस्यगण मौजूद थे।
Related posts
2
1
vote
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments