अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद :क्राइम ब्रांच, सेक्टर -30 ने आज दो अलग -अलग स्थानों से दो लोगों को अवैध पिस्टल गलत नियत से रखने व फेसबुक ,व्हाट्सप्प पर पिस्टल के साथ फोटों खिचवा कर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ दो अलग -अलग थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किए हैं और दोनों आरोपियों के पास से दोनों पिस्टल को पुलिस ने बरामद कर ली हैं।
प्रभारी संदीप मोर का कहना हैं कि उनकी टीमों ने भूपेंद्र सिंह निवासी गांव ढकोला और विनोद @ कैल्का निवासी गांव छायंसा, फरीदाबाद को दो अलग -अलग स्थानों से गिरफ्तार किए हैं। उनका कहना हैं कि पूछताछ के दौरान आरोपी भूपेंद्र सिंह पुलिस को बताया कि उसके भाई का लाइसेंसी पिस्टल हैं जिसे वह अपने पास अक्सर रखता हैं और रौब दिखाने के उद्देश्य से गले में पहने अपने सोने की चैन में पिस्टल लटका कर उसकी सेल्फी ले ली और फेसबुक व व्हाट्सप्प पर वायरल कर दिया के बाद पुलिस ने उसे पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि दूसरा आरोपी विनोद उर्फ़ कैलका निवासी छायंसा, बल्लभगढ़ ,फरीदाबाद एक हत्या के जुर्म सजायापता हैं और वह नीमका जेल में बंद था।वह पिछले दिनों पैरोल पर छूट कर पिछले दिनों घर आया था और वह एक अवैध हथियार से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं,की सूचना उन्हें मिली थी, के बाद उन्होनें एक टीम गठित की। उनकी टीम ने विनोद को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया। उनका कहना हैं कि दोनों आरोपियों के खिलाफ दो अलग -अलग थानों में भारतीय दंड सहिंता की धारा 25 54. 59 व आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया हैं।