अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: बदरपुर बॉर्डर,क्राइम ब्रांच की टीम ने आज बंटी -बबली सहित चार लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं, ये आरोपित लोग लक्की ड्रा में गाड़ी निकलने का लालच देकर ,आमजनों से ठगी करने के आरोप में अरेस्ट किया गया हैं। ये लोग अब तक 100 से अधिक लोगों से ठगी करने की बात कबूल की हैं। इनके कब्जे से पुलिस ने फर्जी नंबर लगे स्कार्पियों गाड़ी, 4 मोबाइल फोन, फर्जी सीम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक बदरपुर बॉर्डर,क्राइम ब्रांच के इंचार्ज सेठी मलिक की टीम ने साइबर ठगी ड्रॉ निकलने का झांसा देने वाले गिरोह के सरगना दीपक झा व दीक्षा को गत 20 फरवरी को एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन से अरेस्ट किया था। इसके बाद गिरोह के दो आरोपित दीपक व सुहैल को भी अरेस्ट कर लिया गया है। अरेस्ट आरोपित दीपक झा फरीदाबाद के धीरज नगर का निवासी हैं। आरोपित पहले अपनी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था, दीक्षा दिल्ली के जीवन नगर आश्रम, सुहैल उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर के गांव हमानंगली हाल उत्तर प्रदेश के नोएडा के खजुरी कॉलोनी सेक्टर- 44 का रहने वाला है। दीपक सिंह निवासी दिल्ली के जैतपुर का रहने वाला है। पुलिस प्रवक्ता का कहना हैं कि आरोपितों ने 20 फरवरी को थाना सेक्टर- 31 डीएलएफ एरिया से गाडी स्कार्पिओ पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर मोबाइल नंबर बदलकर लोगों के पास कॉल कर के साइबर ठगी करने के लिए दीपक झा व दीक्षा को क्राइम ब्रांच टीम ने अरेस्ट किया है। आरोपित कस्टमर को नम्बर बदल- बदल कर कॉल करते है और अपने झांसा देकर लोगों को ठगने का काम करते है। आरोपित लोगों को लकी ड्रॉ निकलने में स्मार्ट वाच खरीदने, बाइक या कार निकलने का झांसा देकर ग्राहकों लालच में लेकर अपने नंबर पर PAYTM के माध्यम से पैसे डलवा लेते है। फिर उसको दूसरे नम्बर से कॉल करके बोला जाता है की आपका नम्बर शोर्ट लिस्ट हो गया है फिर कस्टमर से बोलते है की आपको गाड़ी तभी मिलेगी जब आप 18 प्रतिशत जीएसटी पे करना होगा। उसके बाद कस्टमर लालच में आकर उनके खाते में पैसे डालता है। क्राइम ब्रांच टीम ने दो आरोपितों को अरेस्ट कर थाना सेक्टर-31 में ठगी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर मामले की जानकारी के लिए दोनों आरोपितों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड पर आरोपितों ने अपने अन्य दो साथी दीपक और सुहैल जो डाटा लाकर देते है, के बारे में बताया जिनको क्राइम ब्रांच टीम ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपितों से गाडी स्कार्पिओ व फर्जी नम्बर प्लेट , 4 मोबाइल फोन व फर्जी सिम कार्ड और एक पेन ड्राइव बरामद किए गए है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments