अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : जेएनयू, दिल्ली की छात्रा से बलात्कार की कोशिश करने और छात्राओं से मारपीट करने के मामलें में सूरजकुंड थाना पुलिस ने चारों लड़कों को आज गिरफ्तार कर लिया। बीते 14 अगस्त को सूरजकुंड में स्थित कृत्रिम झील में जेएनयू, दिल्ली से घूमने आए एक छात्रा व 6 छात्रों से आनंद पुर गांव निवासी चार लड़कों ने उनसे मारपीट की और छात्रा से बलात्कार करने की कोशिश की थी।
एसीपी क्राइम अगेंस्ट पूजा डाबला का कहना हैं कि सोमवार के दिन बीते 14 अगस्त की रात को सूरजकुंड रोड स्थित अरावली की पहड़ियों के बीच कृत्रिम झील हैं के पास जेएनयू की एक छात्रा व उसके 6 साथी सांय करीब साढ़े छह बजे घूमने के लिए पहुंचे थे जिसमें दो लोग मोटर साईकिल पर थे जबकि पांच लोग कैब में सवार हो कर पहुंचे थे। उनका कहना हैं कि वहां पर वह दो से ढाई घंटे तक ठहरे थे और वह लोग रात करीब नौ बजे वहां से लौटने लगे।
उनका कहना हैं कि मोटर साइकिल पर तीन लोग थे जिनमें एक लड़की भी थी। बाकी के सभी लोग कैब में बैठ कर आगे की ओर निकल चुके थे और यह लोग पीछे रह गए। क्यूंकि वह इलाका बिल्कुल सुनसान इलाका हैं। वहां पर इन तीनों को एक बाइक पर देख कर गांव आनंद पुर निवासी संतु उर्फ़ सचिन , रेहड़ा उर्फ़ प्रमोद , कालू उर्फ़ दीपक व मोहरा उर्फ़ हरीश ने जबरदस्ती रोक लिया और इन लोगों के साथ मारपीट की और लड़की के साथ बलात्कार करने की कोशिश की। जिस पर पुलिस ने सूरजकुंड थाने में इन लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिसकों पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लड़कों के नाम संतु उर्फ़ सचिन, रेहड़ा उर्फ़ प्रमोद , कालू उर्फ़ दीपक व मोहरा उर्फ़ हरीश हैं।