अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: पत्रकार को हथियार की नोक पर गत 13 सितंबर -2023 की रात स्कूटी से गिरा कर लूटने वाले दो नकाबपोश लुटेरों में से एक लुटेरों को क्राइम ब्रांच -30 टीम ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस इसके एक अन्य साथी को सरगर्मी से तलाश कर रही हैं ,गिरफ्तार किए गए आरोपित आदतन व खूंखार अपराधी हैं, और इस पर छीना झपटी , लड़ाई झगड़ा व अवैध हथियार रखने सहित कुल 22 मुकदमें हैं। गिरफ्तार आरोपित का नाम भूपेंद्र हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि अरेस्ट किए गए आरोपित का नाम भूपेंद्र उर्फ सोनू है जो एनआईटी एरिया का रहने वाला है। वारदात की रात जब पत्रकार राजेश शर्मा सेक्टर-9 कम्युनिटी सेंटर के साथ गली में पहुंचा तो पीछे से स्कूटी पर सवार दो नकाबपोश लड़के आए और पत्रकार राजेश शर्मा की स्कूटी के आगे अपनी स्कूटी लगा दी। पत्रकार की स्कूटी को रोक कर उन्होंने पत्रकार के साथ हाथापाई की और उसे नीचे गिरा दिया तथा इसके बाद कट्टा दिखाकर बदमाशों ने हाथ में पहना हुआ गोल्ड प्लेटेड कड़ा और 5500 रुपए लूट लिए और पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी तथा लूट की वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए थे। आरोपितों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही थी। क्राइम ब्रांच सेक्टर – 30 की टीम के सिपाही मनोज के गुप्त सूत्रों से मिली सूचना और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण व कड़ी मशक्कत के बदौलत मामले में आगे कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल आरोपित भूपेंद्र को पकड़ लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित के खिलाफ फरीदाबाद में लूट स्नैचिंग, लड़ाई झगड़ा अवैध हथियार इत्यादि धाराओं के तहत कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं और वह एक आदतन अपराधी है। 3 महीने पहले जेल से छूट कर आया था। आरोपित ने बताया कि उसके साथ उसका दोस्त विशाल उर्फ गाणी था जो एनआईटी एरिया का रहने वाला है। बताया कि शाम के समय वह स्कूटी पर घूम रहे थे तभी पत्रकार राजेश शर्मा के हाथों में पहने हुए कड़े पर नजर पड़ी। आरोपितों ने लूटने की योजना बना डाली । जब पत्रकार 7 में स्कूटी पर जाता हुआ वह पत्रकार दिखाई दिया तो उसका पीछा करने लगे और सेक्टर 9 में मौका देखकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपित से पूछताछ की जा रही है। तथा मामले में शामिल दूसरे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments