अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : सारन थाना पुलिस ने एक शख्स को आज देशी शराब की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया हैं। आरोपी शख्स के कब्जे से एक कार व उसमें भरे 40 पेटी देशी शराब के पुलिस ने बरामद किए हैं। पकडे गए आरोपी शख्स के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम,एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
थाना प्रभारी वेद प्रकाश का कहना हैं कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक शख्स द्वारा एक कार में देशी शराब की पेटियों को भर कर अपने किसी ग्राहक को सप्लाई देने हेतु डबुआ सब्जी मंडी के रास्ते देने जा रहा हैं। उनका कहना हैं कि इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होनें एक टीम गठित की और मुखबिर द्वारा बताएं गए जगहों पर उनकी टीम ने अपना जाल बिछा दिया। इसके थोड़ी देर के बाद मुखबिर द्वारा बताएं गए गाडी आता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही वह गाडी नजदीक पहुंची तो उनकी टीम ने उसे पकड़ लिया। उनका कहना हैं कि पकडे गए आरोपी शख्स से गहनता से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम अशोक निवासी मकान नंबर डीपी – 728 डबुआ कालोनी,फरीदाबाद बताया। जब पुलिस ने उसकी गाडी की तलाशी ली तो उसमें से देशी शराब की 40 पेटियां निकली जोकि अपने किसी ग्राहक को सप्लाई देने हेतु जा रहा था। उनका कहना हैं कि आरोपी शख्स अशोक कुमार के खिलाफ आबकारी अधिनियम तथा एक्साइज के तहत मुकदमा दर्ज कर ,आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया हैं।