Athrav – Online News Portal
अपराध फरीदाबाद

फरीदाबाद: दामाद व उसके मामा के लड़के संग मारपीट करने ससुर सहित सात आरोपितों को पुलिस ने  किया अरेस्ट, बंदूक बरामद।  

अजीत सिन्हा की रिपोर्ट 
फरीदाबाद: एक ससुर ने अपने साथियों संग मिलकर अपने दामाद व उसके मामा लड़के के साथ मारपीट व अवैध बंदूक से हवा फायर करने के मांमले में दोनों पक्षों के 7 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया हैं। गिरफ्तार किए गए 7 आरोपितों में से एक गुट के 6 और दूसरे गुट 1 आरोपित हैं। इन सभी आरोपितों के खिलाफ धौज थाने में भारतीय दंड सहिंता की धारा  147 , 149 , 323 , 506 व दूसरे गुट के एक शख्स  खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमें में अरेस्ट किया हैं। 

पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक  बीते 27 जनवरी को शिकायतकर्ता शाहिद ने थाना धौज मैं आकर एक शिकायत दी कि वह गांव कुरेशीपुर का रहने वाला है और उसका अपनी  पत्नी के साथ काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था जिसके चलते वह अपने मायके गई हुई थी।26 जनवरी शाम को जब वह अपनी पत्नी को लेने उसके गांव धौज गया तो उसके ससुर अली मोहम्मद ने उसके साथ मार पीट की। उनका कहना हैं कि शाहिद के मामा भी वहीं धौज मे रहते हैं। शाहिद के मामा का लड़का आदिब उस समय वहीं पर मौजूद था। आदिब ने जब शाहिद को बचाने की कोशिश की तो शाहिद के ससुर और उनके परिवार के सदस्यों  ने आदिब पर भी हमला कर दिया। दोनों लड़के शाहिद और आदिब जैसे-तैसे वहां से जान बचाकर भागे और आदिब के घर चले गए। आदिब के पिता समसुदीन को जब इस बात का पता चला तो दोनों परिवारों के बीच झगड़ा ओर ज्यादा बढ़ गया और बात गाली- गलौज तक पहुंच गई।

उनका कहना हैं कि आरोपित शमसुद्दीन ने तैश में आकर अपनी लाइसेंस धारी बंदूक से अपने घर की छत पर जाकर हवाई फायर कर दिया।इसके पश्चात अली मोहम्मद ने भी थाना धौज में आकर आरोपित शमसुद्दीन के खिलाफ इस बारे में शिकायत दी।शाहिद की शिकायत पर अली मोहम्मद व उसके पांच साथियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 149, 323, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।वहीँ, अली मोहम्मद की शिकायत पर आरोपित  शमसुद्दीन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 27-54- 59 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए झगड़े में शामिल दोनों पक्षों के 7 आरोपितों शमसुद्दीन, अली मोहम्मद,शहाबुद्दीन,साबिद, आबिद,हारून और जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपित समसुदीन के कब्जे से दोनाली बंदूक,2 खाली कारतूस व आर्म्स लाइसेंस जप्त कर लिया गया है। आरोपित समसुदीन के कब्जे से दोनाली बंदूक,2 खाली कारतूस व आर्म्स लाइसेंस जप्त कर लिया गया है। आज सभी आरोपितों को अदालत सम्मुख में पेश किया गया जहां से अदालत ने आरोपित शमसुद्दीन को 1 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है व अन्य 6 आरोपितों को जमानत पर छोड़ दिया गया है।  

Related posts

फरीदाबाद: डीटीपी इंफोर्स्मेंट की टीम ने कलोनिनाइजरों द्वारा बसाई जा रही 3 अवैध कालोनियों की भारी तोड़फोड़।  

Ajit Sinha

फरीदाबाद: ग्रीन फील्ड श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर व खाटू श्याम मंदिर सहित आधा दर्जन मंदिरों में चोरी करने वाले 4 शातिर चोर पकड़े गए।

Ajit Sinha

फरीदाबाद ब्रेकिंग: मानव रचना शिक्षण संस्थान को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, अभी तक की जांच में नहीं मिला कुछ भी।

Ajit Sinha
error: Content is protected !!