अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद:थाना सेक्टर-17 पुलिस ने बीते 3-4 अगस्त 2020 की रात को हरी नेपाली नाम के शख्स की हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसीपी एंव पुलिस प्रवक्ता धारणा यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर -17 पुलिस की टीम ने आरोपित विनोद, निवासी पलवल, लक्ष्मी नारायण निवासी छत्तीसगढ़, को गिरफ्तार किया है। पूछताछ पर आरोपितों ने बताया कि बीते 3 -4 अगस्त 2020 की रात को आरोपित विनोद और लक्ष्मी नारायण, अपने एक अन्य साथी संजय उर्फ टोटा के साथ तीनों रेन बसेरा, ओल्ड चौक के पास फुटपाथ पर सो रहे थे।
रात करीब 11:30 बजे उनके पास मृतक हरि नेपाली आया और आरोपित विनोद से कहने लगा कि यहां से खड़ा हो यहां पर मैं सोऊंगा जो विनोद के नहीं उठने पर हरी नेपाली उसको गाली देने लगा, इतनी ही देर में साथ में सोए हुए लक्ष्मी नारायण और संजय उर्फ टोटा भी नींद से जग गए और तीनों ने मिलकर मृतक हरि नेपाली के ऊपर डंडो और ईट पत्थर से हमला कर दिया। काफी चोट लगने के बाद मृतक हरि नेपाली निवासी नेपाल को तीनों आरोपितों ने ऑटो की सहायता से ओल्ड मेट्रो स्टेशन के आगे ले जा कर फेंक दिया था।
वहां से गुजर रहे सनी नाम के व्यक्ति ने देखा कि एक शख्स ओल्ड मेट्रो स्टेशन के पास पंचर की दुकान के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सनी ने अपने बाइक पर सवार अन्य साथी इंदर की मदद से व्यक्ति को देखा तो सनी ने बताया कि यह हरि नेपाली नाम का लड़का है जो कि हमारी फ्रेंड्स कॉलोनी में ही रहता है। सनी ने अपने दोस्त इंदर की सहायता से हरि नेपाली को उठाया और अपनी बाइक पर बैठा कर बीके अस्पताल लेकर आए। हरी नेपाली के थोड़े होश में आने पर उसने बताया कि विनोद, लक्ष्मी नारायण, संजय ने मुझे बहुत बुरे तरीके से पीटा है। जो दौराने उपचार हरि नेपाली की मृत्यु हो गई थी। इसके बाद थाना सेक्टर- 17 पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। एसएचओ सेक्टर- 17 और उनकी टीम ने हत्या के मामले में शामिल उपरोक्त दो आरोपितों विनोद और लक्ष्मी नारायण को बाटा चौक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। आरोपितों को आज अदालत में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों के एक अन्य साथी संजय को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।