अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सोमवार की रात दिल्ली की तरफ से आ रही वैगनआर सवार लोगों के साथ हुई लूट की वारदात को अंजाम देने के मामले में क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने वारदात के मात्र 1 घंटे के बाद ही चारों आरोपितों को अरेस्ट कर लिया। ये सभी लूटेरे आई -10 कार में सवार होकर आए थे। ये चारों आरोपित डायल 112 की टीम की सक्रियता की वजह से पकडे गए हैं। ये चारों आरोपित वैगनआर सवार से 5000 रूपए नगद और मोबाइल फोन लुटे थे।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रात्रि करीब 10 बजे दिल्ली की तरफ से फरीदाबाद आ रही वैगनआर कार सवार के साथ हुई लूट की सूचना पर एआरवी- 197 की टीम, थाना प्रबंधक सराय और क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंची पीडित से जानकारी लेकर आरोपितों की तलाश में जुट गई। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल 4 आरोपितों को मानव रचना पाली रोड से अरेस्ट किया है।
अरेस्ट आरोपित शाकिल खान और हुम्मकदीन, निवासी उत्तरप्रदेश के बुलन्दशहर जिले के गांव पुनदली तथा आसिफ और इरफान अली, दिल्ली के दयालपुर के रहने वाले है। आरोपितों से वारदात में प्रयोग अवैध हथियार तथा लूटे गए पैसे की बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। आगे आरोपितों से पूछताछ जारी है।
Related posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Oldest
Newest
Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments