फरीदाबाद ; पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो द्वारा आज फिर से 11 इंस्पेक्टरों व एक सब इंस्पेक्टर का तबादला कर दिया गया हैं। इस तबादले लिस्ट में कई थानों के एसएचओ के नाम भी शामिल हैं। आपको बतादें कि इससे पूर्व में भी कई थानों के एसएचओ के भी तबादले किए जा चुके हैं जो थाने इंचार्ज बचे हुए थे उनके तबादले आज कर दिए गए हैं। तबादले की लिस्ट आप स्वंय पढ़ सकतें हैं। खबर हैं कि राजनितिक पहुंच वाले सभी एसएचओ को थाने से बदल दिया गया और तक़रीबन थानों का कमान युवा इंस्पेक्टरों के हवाले कर दिया गया हैं।
तबादले लिस्ट के अनुसार आज इंस्पेक्टर अनिल कुमार को सीपी रिसर्व के साथ अतिरिक्त चार्ज सिक्योरिटी ऑफ़ लधु सचिवालय सेक्टर -12 दिया गया हैं, इसके अलावा इंपेक्टर सुरेश भड़ाना को पुलिस लाइन से हटा कर सिक्योरिटी जुडिसियल कॉप्लेक्स सेक्टर -12 का इंचार्ज लगाया गया हैं। इसके बाद सेक्टर -55 थाने के एसएचओ अब्दुल सईद को बदल कर एसजीएम नगर थाने का एसएचओ लगाया गया हैं, जबकि एसजीएम नगर थाने के एसएचओ नरेंद्र कुमार को सेक्टर -55 के एसएचओ लगाया गया हैं। क्राइम ब्रांच बॉर्डर के इंचार्ज मित्रपाल को हटा कर भूपानी थाने का एसएचओ लगाया गया हैं, भूपानी थाने के एसएचओ विनोद कुमार को बदल कर ट्रैफिक स्टाफ में लगाया हैं, इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह इंचार्ज को सिक्योरिटी ब्रांच से बदल कर मुजेसर थाने का एसएचओ लगाया गया हैं जबकि मुजेसर थाने के एसएचओ दिनेश कुमार को सिक्योरिटी ब्रांच में लगाया गया हैं, इसके बाद भरत भूषण को ट्रैफिक स्टाफ से हटा कर कोतवाली थाने का एसएचओ लगाया गया हैं ,जबकि कोतवाली थाने के एसएचओ कैलाश चंद को एमटीओ फरीदाबाद लगाया गया हैं महेंद्र सिंह को एमटीओ फरीदाबाद से हटा कर एस्कॉर्ट गार्द में लगाया गया। इसके बाद डीएलएफ क्राइम ब्रांच से संदीप कुमार को बदल कर क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर में तैनात किया गया हैं।