फरीदाबाद : पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने आज बहुचर्चित मेहंदी व्यापारी अंकित अमर हत्याकांड के आरोपियों को पकड़वाने वाले को पुलिस की तरफ से एक लाख रूपए नगद ईनाम देने का एलान किया हैं । अंकित की हत्या तक़रीबन 20 महीने पूर्व में रात के वक़्त सेक्टर -16 ए स्थित उनकी कोठी के गेट पर गाडी से उतरते समय मोटर साइकिल सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी और यह सनसनी खेज वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई थी। वावजूद इसके आज तक तीनों बदमाश पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर हैं।
आपको बतादें कि ओल्ड फरीदाबाद में अंकित अमर का मेहंदी का काफी लम्बा चौड़ा कारोबार हैं और वह बीते 8 जून -2016 को अपने कंपनी से लौट कर सेक्टर -16 ए स्थित अपने निवास के गेट पर जैसे ही उन्होने अपनी गाडी रोकी और घर के अंदर जाने हेतु गाडी से उतरे ही थे कि पीछे से मोटर साइकिल पर सवार होकर तीन लड़के आए, पहले तो उन लड़कों ने अंकित अमर से हाथापाई की फिर इनमें से एक बदमाश ने उनके पेट में गोली मार दी। इसके बाद अंकित दौड़ते हुए अपने अंदर घुसा और सीढ़ी के पास जाकर फर्श पर गिर पड़ा। इसके बाद परिजन उसे मेट्रो हॉस्पिटल ले गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित दिया। इस वारदात का कुछ हिस्सा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई पर घटना रात के वक़्त की थी इस वजह से उसका पिक्चर साफ़ नहीं था। इस घटना की जांच क्राइम ब्रांच की कई टीमों ने अपने -अपने तरीके से हर एंगल से की थी और कई लोगों को हिरासत में पूछताछ हेतु लिया गया वावजूद इसके पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली और अब पुलिस ने अंकित के हत्यारे को पकड़ वाने वालों को नगद एक लाख रूपए नगद ईनाम देने की घोषणा की हैं। यह जानकारी डीसीपी क्राइम सुखबीर सिंह व एसीपी क्राइम राजेश चेची को मोबाइल फोन पर दे सकते हैं और उनका नाम और पता गुप्त रखा जाएगा।