
अजीत सिन्हा की रिपोर्ट
फरीदाबाद : आगामी दो फरवरी से शुरू होने वाले सूरजकुंड अंतर्राष्टीय क्राफ्ट मेले के प्रांगण का आज सुरक्षा व्यवस्था का पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने जायजा लिया। इस दौरान उनके स्थान डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज,एनआईटी डीसीपी कृतपाल सिंह,एसीपी बल्लभगढ़ अमन यादव व कई पुलिस अधिकारी गण मौजूद थे।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह की माने तो सूरजकुंड अन्तर्राष्टीय क्राफ्ट मेले का सुरक्षा व्यवस्था को सात जोनों में बांटा गया हैं और पुलिस कमिश्नर अभिताभ सिंह ढिल्लो ने आज मेले के सभी गेटों व पार्किंग स्थलों का जायजा लिया। उनका कहना हैं की सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर व डीएफएमडी लगाएं जाएगें। उनका कहना हैं कि असमाजिक तत्वों, मनचलों व शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए जगह -जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनका कहना हैं कि माचिस,बीड़ी -सिगरेट व अन्य ज्वनशील पदार्थों के पाएं जाने पर उस शख्स को मेले में नहीं जाने दिया जाएगा।